ETV Bharat / state

जगाधरी बस स्टैंड से लोगों ने पकड़ा जेब कतरा

रविवार को यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड से सवारियों ने एक जेब कतरे को अपने कब्जे में ले लिया.

लोगों की पकड़ में जेब कतरा
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 8:10 PM IST

यमुनानगर: जगाधरी बस स्टैंड पर उस समय हलचल मच गई. जब एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार जेब कतरा एक युवक की जेब से पर्स निकाल रहा था. उसी दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया.

लोगों की पकड़ में जेब कतरा

लोगों ने जब जेब कतरे की तलाशी ली तो उसकी जेब से 110 रुपये और अन्य दस्तावेज मिले. बता दें कि जेब कतरे ने अपना नाम रणजीत बताया है. मौजूद कर्मचारियों ने जेब कतरे को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का इस मामले को लेकर कहना था किसी पुलिस कर्मी की डयूटी यहां होनी चाहिए. नहीं तो जनता महफूज नहीं होगी.

यमुनानगर: जगाधरी बस स्टैंड पर उस समय हलचल मच गई. जब एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार जेब कतरा एक युवक की जेब से पर्स निकाल रहा था. उसी दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया.

लोगों की पकड़ में जेब कतरा

लोगों ने जब जेब कतरे की तलाशी ली तो उसकी जेब से 110 रुपये और अन्य दस्तावेज मिले. बता दें कि जेब कतरे ने अपना नाम रणजीत बताया है. मौजूद कर्मचारियों ने जेब कतरे को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का इस मामले को लेकर कहना था किसी पुलिस कर्मी की डयूटी यहां होनी चाहिए. नहीं तो जनता महफूज नहीं होगी.

एंकर  जगाधरी बस स्टैंड से पकड़ा जेबकतरा जेब से पर्स निकालते  समय लोगो ने यमुनानगर जाते समय बस में चढ़ते समय जेब से पर्स निकालते समय मोके पर ही लोगो ने जेबकतरे को पकड़ लिया और उसके पास से 110रूपये व अन्य दस्तावेज मिले जेब कतरे नेअपना नाम रणजीत बताया और रेलवे स्टेशन यमुनानगर के नजदीक का निवासी बताया बस स्टेंड जगाधरी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरन्त जगाधरी पुलिस को फोन कर जेबकतरे को किया पुलिस के हवाले 
गौरतलब रहे जगाधरी बस स्टेंड पर पिछले दिनों भी दो जेबकतरे मोके से पकड़े गए थे जिनको जनता ने पुलिस के हवाले किया था लोगो का कहना है की जगाधरी  बस स्टेंड पर पुलिस चोंकी या किसी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी होनी चाहिए अन्यथा यहाँ जनता महफूज नही है


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.