यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 अक्टूबर को प्रदेश के 1.8 करोड़ वोटर्स 90 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे. अब चुनावी कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर यानी की आज से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है.
दोपहर 11 से 3 नामांकन का समय
नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 बजे से 3 बजे तक होगा. नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए फॉर्म न. 26 में मांगी गई जानकारियां और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे.
नामांकन पत्र में कोई कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए
नामाकंन पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. अगर किसी प्रत्याशी को नामाकंन फॉर्म के किसी कॉलम के लिए हेल्प की आवश्यकता है तो हेल्प डेस्क से जानकारी ली जा सकती है.
10 हजार सामान्य, तो 5 हजार अनुसूचित जाति के लिए होगी जमानत राशि
नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति कोर्ट कार्यालय में आ सकते हैं और 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी, जबकि अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है.
सी-विजल पर दें शिकायत
प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए फलैक्स, होर्डिंग उतरवा दिए गए हैं. इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति को चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वो उसकी फोटो सी-विजिल पर अपलोड कर सकते हैं.
हेल्प लाइन नं. 1950
निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष नम्बर 01732- 237805 पर भी कोई जानकारी और शिकायत दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार, DC ने नरवाना का किया दौरा