यमुनानगर: शनिवार को गांधी नगर थाना के अंतर्गत पड़ती मायापुरी कॉलोनी से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मां ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही है.
लापता नाबालिग की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 16 वर्षीय दीपिका 19 मई को शाम करीब 8 बजे बिना बताए घर से निकल गई. देर रात तक इंतजार करने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर काफी देर तक बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.
ये भी पढे़ं- पंचकूला: खेत में मिला व्यक्ति का शव, फरार नौकर पर हत्या का आरोप
इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से भी इस बारे में बातचीत की, लेकिन उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चला. पीड़ित मां ने बताया कि उन्हें शक है कि कोई अज्ञात शख्स उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. जिसके चलते उन्होंने गांधी नगर पुलिस थाना को इसकी शिकायत दी है.
पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही उनकी बेटी को तलाश किया जाएगा. एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं- एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, गंदे नाले में पड़ा मिला 2 महीने की बच्ची का भ्रूण