यमुनानगर: शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर की तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी. तबीयत ठीक होने के बाद उन्होंने अपना सरकारी कामकाज करना शुरू कर दिया है. शिक्षा मंत्री के ठीक होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.
आम जनता के बीच दिखे शिक्षा मंत्री : पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने जगाधरी विधानसभा के कडकोली गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया. कैबिनेट मंत्री ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने की दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जनता को आज सभी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि गरीबी को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है. निश्चित रूप से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकार होगा.
मंत्री जी को क्या हुआ था?: आपको बता दें कि पिछले दिनों यमुनानगर के जगाधारी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री बेहोश हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए प्रतापनगर सीएचएस लाया गया. प्राथमिक जांच के दौरान हार्ट अटैक का अंदेशा था. बाद में यमुनानगर के निजी अस्पताल में आईसीयू में उनको भर्ती किया गया. सोमवार को उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की गयी. सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आए. डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके कारण वे बेहोश हो कर गिर गये थे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिक्षा मंत्री को फोन कर के उनका हाल चाल जाना था.