यमुनानगर: जिले में एक ट्रक और टाटा 407 की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल यमुनानगर में दाखिल करवाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यमुनानगर में आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती जा रही है. कोहरे की वजह से भी सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ये मामला दामला गांव के पास का है, जहां देर रात एक ट्रक और टाटा 407 की आमने सामने की टक्कर हो गई.
इस दौरान टाटा 407 सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मृतक के साथियों ने बताया कि वे पेहवा इलाके से मटर लेकर सब्जी मंडी यमुनानगर आ रहे थे लेकिन ट्रक की टक्कर होने से ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
हादसे में जान गंवा चुके युवक की पहचान पेहवा निवासी गौरव के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.