ETV Bharat / state

यमुनानगर में स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा 10-10 हजार का लोन - yamunanagar corporation office

यमुनानगर निगम कार्यालय में 6 मार्च को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन मेले का आयोजन जाएगा. मेले में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

loan fair for street vendors yamunanagar
loan fair for street vendors yamunanagar
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:34 PM IST

यमुनानगर: मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के निर्देशानुसार छह मार्च को नगर निगम कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन मेले का आयोजन जाएगा. सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जाएगा.

मेले में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स लोन के लिए आवेदन कर सकते है. मेले में कई बैंकों के प्रतिनिधि स्ट्रीट वेंडर्स को दस्तावेजों की जांच करेंगे. जिन स्ट्रीट वेंडर्स ने आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की जांच कर लोन स्वीकृत किए जाएंगे.

इससे पहले जगाधरी नगर निगम कार्यालय में लोन मेले का आयोजन किया गया था. जहां पर 43 आवेदकों के ऋ‌ण स्वीकृत किए गए थे और 20 आवेदकों के ऋण संबंधित कागजात अधिकारियों द्वारा पूरे कराये गए थे.

ये भी पढ़ें: स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे आत्मनिर्भर! चंडीगढ़ में 1600 रेहड़ी वालों को मिला लोन

उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसके चलते स्ट्रीट वेंडर्स अपनी परिवार का पालन पोषण कर सकते है. सरकार का उद्देश्य है कि जिन रेहड़ी फड़ी वालों की आजीविका कोरोना काल में प्रभावित हुई है. उन्हें इस योजना के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की जा सके. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह एक विशेष माइक्रो क्रेडिट स्कीम है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में स्ट्रीट वेंडर्स का नए सिरे से हो रहा पंजीकरण

बता दें कि योजना के तहत दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजीटल लेन देन पर साल में 12 सौ रुपये तक कैशबैक और समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन देने की सुविधाएं है. इस योजना को सफल बनाने के लिए बैंकों की अहम भूमिका रहेगी.

यमुनानगर: मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के निर्देशानुसार छह मार्च को नगर निगम कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन मेले का आयोजन जाएगा. सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जाएगा.

मेले में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स लोन के लिए आवेदन कर सकते है. मेले में कई बैंकों के प्रतिनिधि स्ट्रीट वेंडर्स को दस्तावेजों की जांच करेंगे. जिन स्ट्रीट वेंडर्स ने आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की जांच कर लोन स्वीकृत किए जाएंगे.

इससे पहले जगाधरी नगर निगम कार्यालय में लोन मेले का आयोजन किया गया था. जहां पर 43 आवेदकों के ऋ‌ण स्वीकृत किए गए थे और 20 आवेदकों के ऋण संबंधित कागजात अधिकारियों द्वारा पूरे कराये गए थे.

ये भी पढ़ें: स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे आत्मनिर्भर! चंडीगढ़ में 1600 रेहड़ी वालों को मिला लोन

उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसके चलते स्ट्रीट वेंडर्स अपनी परिवार का पालन पोषण कर सकते है. सरकार का उद्देश्य है कि जिन रेहड़ी फड़ी वालों की आजीविका कोरोना काल में प्रभावित हुई है. उन्हें इस योजना के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की जा सके. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह एक विशेष माइक्रो क्रेडिट स्कीम है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में स्ट्रीट वेंडर्स का नए सिरे से हो रहा पंजीकरण

बता दें कि योजना के तहत दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजीटल लेन देन पर साल में 12 सौ रुपये तक कैशबैक और समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन देने की सुविधाएं है. इस योजना को सफल बनाने के लिए बैंकों की अहम भूमिका रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.