SLUG:- SPEAKER REACTION
REPORTER. RAJNI SONI
FEED IN :- WeTransfer
TOTAL FILES:- 4
NEWS LINK.
Download link
https://we.tl/t-3sxKxLseP1
ANCHOR_ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायरता से पूरे देश में उबाल है, सीआरपीएफ ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम ये भूलेंगे नहीं, न ही माफ करेंगे, हम इसकाबदला जरूर लेंगे, हमले में देश के अलग-अलग कोने से जवान शहीद हुए हैं.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहां की पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करना चाहिए … पूरी दुनिया को करना चाहिए, पूरी दुनिया के सामने यह एक बहुत बड़ी समस्या है और आतंकवादियों की एक पूरी प्रयोगशाला बन चुकी है,आतंकवाद केवल यहां नहीं पूरी दुनिया में फैला हुआ है और जो सप्लाई है वह पाकिस्तान से ही होती है उसके खिलाफ पूरी दुनिया को कार्रवाई करनी चाहिए.
VO(1)_ _ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए कह रहा है. जितना गुस्सा देश की जनता में है उतना ही गुस्सा देश की सेना में भी है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहां की भारत माता के महान सपूतों के लिए जो शहीद हुए हैं, उनके लिए मेरा नमन उनके चरणों में मेरी श्रद्धांजलि… परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन परिवारों के नौजवान बच्चे थे पूरा देश इस हादसे से बेहद दुखी है और बहुत गुस्से में भी है.
BITE_चौधरी कँवरपाल गुर्जर, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा(FILE NO.1)
VO(2)_ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सबसेबड़ी गलती कर दी है, उन्हें इस गलती की सजा भुगतनी होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दी है.
कंवरपाल गुज्जर ने कहां की जिस प्रकार से आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि इसका सही तरीके से जवाब दिया जाएगा और बदला लिया जाएगा, कुछ लोग दुनिया में ऐसे हैं जो ना अपने आप स्वयं शांति से जीते हैं और ना दूसरे को शांति से जीने देते हैं, पूरी दुनिया को इकट्ठा होकर ऐसे लोगों का कोई इंतजाम करना चाहिए, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कोई कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन कई बार दुख की बात ऐसी है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन लोगों के पक्ष में जाते हैं, चाहे वह माओवादियों या फिर आतंकवादी इस पर विचार करने की जरूरत है, आज तो हर आदमी के मन में यह पीड़ा है आज पूरा देश एक है 130 करोड़ लोगों की एक ही भावना है, मेरा मानना है की इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जो आतंकवादी है वह पूरी दुनिया में बहुत बड़ी एक समस्या है, इंसानियत के ऊपर एक कलंक है, इसको समाप्तकरना चाहिए देश की जनता को मोर ने प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है वह जो भी निर्णय लेंगे सही लेंगे.
BITE_चौधरी कँवरपाल गुर्जर, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा(FILE NO.2)
VO(3)_ पाकिस्तान आतंकी देश घोषित किए जाने के मानकों पर खरा साबित हो रहा है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहां आतंकवादि पूरी दुनिया के सामने यह एक बहुत बड़ी समस्या है और आतंकवादियों की एकपूरी प्रयोगशाला बन चुकी है आतंकवाद केवल यहां नहीं पूरी दुनिया में फैला हुआ है और जो सप्लाई है वह पाकिस्तान से ही होती है,उसके खिलाफ पूरी दुनिया को कार्रवाई करनी चाहिए, पिछले कुछ टाइम में पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने नंगा हो चुका है, आज जो लोग उसके कभी समर्थक थे वह लोग भी आज मानते हैं वह पाकिस्तान की वजह से है और धीरे-धीरे रोक लगती जा रही है और इसके परिणाम पाकिस्तान को भुगतने पड़ेंगे.
BITE_चौधरी कँवरपाल गुर्जर, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा(FILE NO.3)