ETV Bharat / state

यमुनानगर: गांव में तेंदुआ घुसने से दहशत, 3 घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 6:55 PM IST

बिलासपुर के संधाए गांव में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलने के बाद डेढ़ घंटे की देरी से विभाग की टीम पहुंची और फिर पिंजरा लगाया. इस दौरान जब तेंदुआ बाहर की ओर भागने लगा तो उसके ऊपर जाल फेंककर उसे काबू किया गया.

यमुनानगर: गांव में घुसा नर तेंदुआ, 3 घंटे के बाद जाल में फंसा

यमुनानगर: आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के घुस जाने से दहशत फैल गई. इस बार तेंदुआ बिलासपुर के संधाए गांव में घुस आया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया.

यमुनानगर में तेंदुए का आतंक

तेंदुए को एक महिला ने उस वक्त देखा, जब वो मंदिर के पास ही बाड़े में गोबर डालने गई थी. वहां उसे तेंदुए की आवाज सुनाई दी. उसके बाद महिला ने देखा कि तेंदुआ झाड़ियों में बैठा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.

तीन घंटे चला ऑपरेशन
डेढ़ घंटे देरी से पहुंची विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया. इस दौरान जब तेंदुआ बाहर की ओर भागने लगा तो उसके ऊपर जाल फेंककर उसे काबू किया गया. फिलहाल तेंदुए को बनसंतौर जंगल में रखा गया है.

डेढ़ साल का है नर तेंदुआ
वन विभाग अधिकारी ए.एस. चहल ने बताया कि ये करीब डेढ़ साल का नर तेंदुआ है. वह बीमार है, उसे डिहाइड्रेशन हो गया है. जिसे इलाज के लिए बनसंतौर ले जाया गया है. जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे छतबीढ़ जू या फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

यमुनानगर: आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के घुस जाने से दहशत फैल गई. इस बार तेंदुआ बिलासपुर के संधाए गांव में घुस आया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया.

यमुनानगर में तेंदुए का आतंक

तेंदुए को एक महिला ने उस वक्त देखा, जब वो मंदिर के पास ही बाड़े में गोबर डालने गई थी. वहां उसे तेंदुए की आवाज सुनाई दी. उसके बाद महिला ने देखा कि तेंदुआ झाड़ियों में बैठा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.

तीन घंटे चला ऑपरेशन
डेढ़ घंटे देरी से पहुंची विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया. इस दौरान जब तेंदुआ बाहर की ओर भागने लगा तो उसके ऊपर जाल फेंककर उसे काबू किया गया. फिलहाल तेंदुए को बनसंतौर जंगल में रखा गया है.

डेढ़ साल का है नर तेंदुआ
वन विभाग अधिकारी ए.एस. चहल ने बताया कि ये करीब डेढ़ साल का नर तेंदुआ है. वह बीमार है, उसे डिहाइड्रेशन हो गया है. जिसे इलाज के लिए बनसंतौर ले जाया गया है. जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे छतबीढ़ जू या फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

SCRIPT & DOWNLOAD LINK

SLUG:- YNR_LEOPARD

STATION:- यमुनानगर (हरियाणा)

REPORTER.  RAJNI SONI

FEED IN :-  WeTransfer

TOTAL FILES:- 5

Download link 
https://we.tl/t-1Sx7JYwUfR  



 

ANCHOR_   भागो …. गांव …. में आया तेंदुआ …!!

यमुनानगर के गांव संधाया में आज सुबह एक तेंदुआ देखा जाने के बाद गांव के दहशत का महौल पैदा हो गया. हालाकि तेंदुआ एक महिला ने देखा था जिसके बाद इक्का दुक्का लोगो ने जब तेंदुए के पांव के निशान देखे तो लोग दहशत में आ गए और पुलिस व वन विभाग को इस मामले में सूचित कर तेंदुए को काबू किया गया.नेश्नल पार्क कलेसर में इन दिनों लगातार तेंदुए मौत की नींद सो रहे है

 

 

VO(1)_ खबर हरियाणा के यमुनानगर से  है … नेश्नल पार्क कलेसर में इन दिनों लगातार तेंदुए मौत की नींद सो रहे है पिछले दो सप्ताह में दो तेंदुओ की मौत हो चुकी है लेकिन इस बार जो तेंदुआजंगल से बाहर गांव में पहुंच गया था वह भी बीमार ही बताया जा रहा है हालाकि तेंदुए के गांव में आते ही लोग दहशत में आ गए थे और ऐसे में तेंदुए को देख लोगो ने आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचित कर दिया जबकि तेंदुए को पकडने के लिए उसके पांव के निशान देखे और ऐसे में कोई जानी नुकसान न हो इसके लिए जेसीबी की मदद से तेदुए को काबू किया गया बता दे कि यहा तेंदुए की दहशत से लोग सुबह घर में ही कैद हो गए थे तो वही जब विभाग मौके पर पहुंचा तो तेंदुए को देखने के लिए भारी भरकम लोग मौके पर पहुंच गया काफी मुश्क्कत के बाद जेसीबी के पंजे से तेंदुए पर दवाब डाल कर उसे काबू किया और बाद मेंउसे ट्रा्रकोलाइजर लगाकर बेहोश कर दिया गया हालाकि उसे जाल में जरूर पडका रखा था लेकिन उसके लिए भी विभाग को नाको चने चबाने पडे फिल्हाल विभाग ने इसे काबू तो कर लिया है लेकिन विभाग इस तेंदुए को भी बीमार ही बता रहा है जबकि इसकी उम्र करीब डेढ साल बताई जा रही है लेकिन स्वाल है कि कलेसर जंगल में ऐसी कौन सी बीमारी फेल चुकी है जिसको लेकर तेंदुए जंगल से बाहर आकर मौत की नींद सो रहे है ऐसे में अब तक जंगल के पास लगते गांव में तीन तेंदुए देखे गए है जिनमें दो तो मौत की नींद पहले से ही सो गए है और यह भी बीमार बताया जा रहा है ऐसे में जंगल के बीच का क्या नजारा होगा इसके बारे में विभाग चुप है.

 

BITE_ एएस चहल, वाइल्ड लाइफ अधिकारी _ FILE NO. 5


Last Updated : Jul 23, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.