नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में अब ठंड का असर होने लगा है. सुबह और शाम को तापमान भी गिरता जा रहा है. वहीं, अब नवंबर का महीना शुरू हो गया है तो ठंड भी पड़ेगी. सुबह-सुबह और रात में ठंड का अहसास भी होने लगा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में अब ठंड धीरे-धीरे अपने पैर पसारेगी. सुबह और शाम की बात करें तो गुलाबी सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रात का तापमान गिरने से रातें सर्द होने लगी है. लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास भी होने लगा है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कमोबेश यही हाल देखने को मिल रहा है. यहां के कई जिलों में मिनिमम टेम्परेचर भी 18 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की खबर मिली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में सुबह अब हल्की धुंध भी नजर आने लगी है.
विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस सप्ताह से पहाड़ी इलाकों में भी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों को लेकर भी बयान जारी किया है. विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी, नीलगिरी और कोयंबटूर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ-साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है.
अगर कर्नाटक की बात की जाए तो यहां भी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर और दक्षिण इलाकों में बारिश झेलनी पड़ेगी.
पढ़ें: सर्दियों में शहद के सेवन से क्या होता है? जान लें वरना बाद में पछताना न पड़ जाए