ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' के बाद ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई हुई ये फिल्म, कान्स में लहरा चुकी है परचम - OSCAR 2025 INDIAN FILMS

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में जीत दर्ज करने के बाद यह फिल्म अब ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

Oscar 2025
ऑस्कर 2025 (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 11:01 AM IST

हैदराबाद : 97वें ऑस्कर अकेडमी अवार्ड्स 2025 में भारत की फिल्मों का दबदबा होने वाला है. हाल ही में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' का चयन हुआ था और अब शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ऑस्कर 2025 के लिए जा रही है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने बीते कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी जीत का परचम लहराया था. अब कन्नड़ शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 के लिए क्लालीफाई कर लिया है.

किस कैटगरी में चुन गई फिल्म?

'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 में 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में क्वलीफाई कर लिया है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है. बीती 4 नंवबर को FTII ने सोशल मीडिया पर आकर दर्शकों को यह गुडन्यूज दी है. FTII ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' को ऑफिशियली तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 ऑस्कर के लिए चुना गया है. बता दें, फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' की कहानी बेहद मार्मिक है और यह एक बुजुर्ग महिला पर बेस्ड है, जो एक मुर्गे को चुरा लाती है.

कान्स 2024 में लहरा चुकी है परचम

इससे पहले 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने मौजूदा साल में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में 'लॉ सिनेफ अवार्ड' अपने नाम किया था. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में जीत के बाद कान्स में फिल्म ने परचम लहराया था. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' के निर्देशक चिदानंद एस नायक हैं और कैमरामैन सूरज ठाकुर जबकि मनोज वी ने फिल्म की एडिटिंग का काम किया है. फिल्म में अभिषेक कदम का म्यूजिक है.

ये भी पढ़ें :

ऑस्कर के लिए 29 फिल्मों में से 'लापता लेडीज' ही क्यों हुई सेलेक्ट, सामने आई वजह - Laapataa Ladies

'ये मेरी पहली पान इंडिया फिल्म है', 'लापता लेडीज' में रवि किशन ने चबाए थे 160 पान, सुनाया मजेदार किस्सा - Ravi Kishan

ऑस्कर में एंट्री के बाद 'लापता लेडीज' जापान में रिलीज, जापानी दर्शकों को भा रही फिल्म - Laapataa Ladies released in Japan

हैदराबाद : 97वें ऑस्कर अकेडमी अवार्ड्स 2025 में भारत की फिल्मों का दबदबा होने वाला है. हाल ही में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' का चयन हुआ था और अब शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ऑस्कर 2025 के लिए जा रही है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने बीते कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी जीत का परचम लहराया था. अब कन्नड़ शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 के लिए क्लालीफाई कर लिया है.

किस कैटगरी में चुन गई फिल्म?

'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 में 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में क्वलीफाई कर लिया है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है. बीती 4 नंवबर को FTII ने सोशल मीडिया पर आकर दर्शकों को यह गुडन्यूज दी है. FTII ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' को ऑफिशियली तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 ऑस्कर के लिए चुना गया है. बता दें, फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' की कहानी बेहद मार्मिक है और यह एक बुजुर्ग महिला पर बेस्ड है, जो एक मुर्गे को चुरा लाती है.

कान्स 2024 में लहरा चुकी है परचम

इससे पहले 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने मौजूदा साल में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में 'लॉ सिनेफ अवार्ड' अपने नाम किया था. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में जीत के बाद कान्स में फिल्म ने परचम लहराया था. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' के निर्देशक चिदानंद एस नायक हैं और कैमरामैन सूरज ठाकुर जबकि मनोज वी ने फिल्म की एडिटिंग का काम किया है. फिल्म में अभिषेक कदम का म्यूजिक है.

ये भी पढ़ें :

ऑस्कर के लिए 29 फिल्मों में से 'लापता लेडीज' ही क्यों हुई सेलेक्ट, सामने आई वजह - Laapataa Ladies

'ये मेरी पहली पान इंडिया फिल्म है', 'लापता लेडीज' में रवि किशन ने चबाए थे 160 पान, सुनाया मजेदार किस्सा - Ravi Kishan

ऑस्कर में एंट्री के बाद 'लापता लेडीज' जापान में रिलीज, जापानी दर्शकों को भा रही फिल्म - Laapataa Ladies released in Japan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.