ETV Bharat / state

राम कुमार गौतम के इस्तीफे पर बोले कंवरपाल गुर्जर, 'ये उनका आंतरिक मामला है'

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है.

कंवरपाल गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 5:16 PM IST

यमुनानगर: जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम के बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है. कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गई बयानबाजी पर कहा है कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है.

जेजेपी विधायक के बगावती सुर
रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?

राम कुमार गौतम के इस्तीफे पर क्या बोले कंवरपाल गुर्जर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, बात करके निपटा लेंगे

'9 विधायकों ने दुष्यंत को बनाया उप मुख्यमंत्री'
पार्टी नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है, जिस दिन MLA का पद छोड़ा जाएगा उस दिन पार्टी भी छोड़ी जाएगी. दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री हम 9 विधायकों ने बनाया है. जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मिला, लेकिन दुष्यंत को डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मैंने बनाया है.

दुष्यंत के डिप्टी सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी. मेरे सहयोग से विधानसभा चुनाव में अब उसकी मां को हराया है. उन्होंने कहा कि ये जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते.

रणजीत चौटाला को लेकर गौतम ने कहा कि उनका अपना राजनीतिक कद है. चौधरी देवीलाल का बेटा है. पहले मंत्री रह चुका है. काबिल और पढ़ा लिखा है. रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है.

यमुनानगर: जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम के बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है. कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गई बयानबाजी पर कहा है कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है.

जेजेपी विधायक के बगावती सुर
रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?

राम कुमार गौतम के इस्तीफे पर क्या बोले कंवरपाल गुर्जर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, बात करके निपटा लेंगे

'9 विधायकों ने दुष्यंत को बनाया उप मुख्यमंत्री'
पार्टी नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है, जिस दिन MLA का पद छोड़ा जाएगा उस दिन पार्टी भी छोड़ी जाएगी. दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री हम 9 विधायकों ने बनाया है. जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मिला, लेकिन दुष्यंत को डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मैंने बनाया है.

दुष्यंत के डिप्टी सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी. मेरे सहयोग से विधानसभा चुनाव में अब उसकी मां को हराया है. उन्होंने कहा कि ये जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते.

रणजीत चौटाला को लेकर गौतम ने कहा कि उनका अपना राजनीतिक कद है. चौधरी देवीलाल का बेटा है. पहले मंत्री रह चुका है. काबिल और पढ़ा लिखा है. रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है.

Intro:एंकर. जेजेपी एमएलए राम कुमार गौतम म बागी तेवरों और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर ही गयी टिप्पणी के बाद राजनीति गर्मा गयी है ।कोई इस पर चुटकी ले रहा है तो कोई इसे उनका आंतरिक मामला बता रहा है।हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने जेजेपी विधायक की दुष्यंत चौटाला पर की गयी बयानबाज़ी पर कहा कीउनकी पार्टी का आंतरिक मामला है मुझे उम्मीद है कि वो आपस मे बैठ के इसे सुलझा लेंगे।कई बार ऐसे मनमुटाव होते है में इस पर कुछ नही कहना चाहता ये उनका आंतरिक मामला है।


बाइट कवँरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार
Body:
वीओ. हम आपको बता की जेजेपी एमएलए राम कुमार गौतम ने आग बबूला होते हुए क्या कुछ कह डाला।
दुष्यंत पर लगाए संगीन आरोप
MLA रामकुमार गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बोले : मेरी बनाई पार्टी है, मेने पार्टी नहीं छोड़ी सिर्फ पद छोड़ा है।

वैसे तो मुझे आल इंडिया का वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन या पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि या तो उरए सरी की स पार्टी तो

अब पार्टी में तो कानून ऐसा बना हुआ है। जिस दिन MLA का पद छोडूंगा उस दिन पार्टी छोडूंगा।

दुष्यंत की पार्टी ने मुझे MLA बनाया है, जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मुझे मिला है लेकिन दुष्यंत को चीफ मिनिस्टर भी मेने बनाया है।वो के मांग था नी।

बृजेन्द्र से 9 हजार वोटों से हार हुई थी लोकसभा में ओर अब उसकी माँ को हराया है मेरे सहयोग से, कोई कासू रांगड़ थोड़े ही खड़ा था चुनाव मेंहम 9 mla ने बनाया है इसकी इतनी वोट का के काम

जबरदस्त फ़ंडा स इनका, किसी जमाने मे ये हरियाणा में भी बने थे और राजस्थान में एक बड़े नेता को खा गए थे

बड़ा आरोप ये जाट बिरादरी में अपने से बड़ा नेता किसी को देखना ही नहीं चाहते।मेने इनको कहा था कि आप हुड्डा के खिलाफ क्यों खड़ा कर रहे हो, बोले कि नहीं तो हुड्डा बन जाएगा* मेने कहा कि हम तो नहीं जीत रहे और अगर ये जीत जाता तो हमे क्या तकलीफ है।इन्होंने अभिमन्यु का पता कर लिया कि उसको कौन हरा सकता है तो पता चला कि रामकुमार गौतम हरा सकता है। इसलिए मेरी सत बोल देगी और में MLA बना दिया।मेरा के काम था एमएलए बनन का।रणजीत का अपना स्थान है। चौधरी देवीलाल का बेटा है। पहले मंत्री रह चुका है। काबिल व पढ़ा लिखा है । रणजीत कोई इनके बनाने से थोड़े ही बना है।

मुझे मंत्री बनने का दुख नहीं है। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मुझे किसी ने बताया कि ये गुरुग्राम के एम्बियन्स माल में मिलकर समझौता कर गए आपस मे। उस बात का दर्द है। क्यों इतने लोग मारे।चुनाव से पहले कर लेते समझौता।इस प्रकार की एक लंबी चौड़ी बयान बाज़ी राम कुमार गौतम द्वारा की है गयी है।अब देखना होगा राम कुमार गौतम के बागी तेवर जेजेपी की सियासत पर क्या असर डालते है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.