यमुनानगर: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों के प्रचार की गति तेज हो गई है. साथ ही राजनेताओं के बयान तीखे होने लगे हैं. कोई भी नेता दूसरे दल पर निशाना साधने से नहीं चूक रहा. इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
'कांग्रेस अभी बीजेपी में किसी झगड़े का इंतजार कर रही है'
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है और उन्हें लगता है कि अगर बीजेपी में कोई झगड़ा या बगावत होगी तो हमारा कुछ भी कुछ बन जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी उम्मीद पर है कि उधर से कोई टुकड़ा मिलेगी तो कुछ बनेगा.
कुमारी सैलजा पर कंवरपाल गुर्जर का तंज
कुमारी सैलजा को कहावत के जरिए नसीहत देते हुए स्पीकर ने कहा कि जैसे दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर का फायदा होता है इसी आस पर कांग्रेस बैठी है, लेकिन उन्हें पता नहीं कि बीजेपी में कभी झगड़ा ही नहीं हुआ और बीजेपी एक विचारों की पार्टी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले कुमारी सैलजा ने कहा की भाजपा के बागी नेताओं पर कांग्रेस की नजर है. इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में पहले भी कभी बगावत नहीं हुई और आज भी कोई बगावत नहीं है. बगावत तो कांग्रेस में होती है जहां लोग केवल टिकट के लिए आते हैं और जिनका उद्देश्य केवल सत्ता होता है.
कांग्रेस बताए उन्होंने क्या किया- विधानसभा स्पीकर
भाजपा द्वारा तैयार किए गए संकल्प पत्र में से कितने वादा पूरे किए गए हैं. इस पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में बहुत लंबे टाइम तक कांग्रेस की ही सरकार रही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो काम पिछले पांच साल में काम किए हैं यदि कांग्रेस उसका चौथा हिस्सा ही बता दे तो हम कांग्रेस की बात मान लेंगे.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उनके टाइम में ना कोई सड़क बनी, ना स्कूल-कॉलेज, ना कोई हॉस्पिटल और इतने बुरे हालात थे जो बाबा आदम के जमाने के बने हुए थे. कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टाइम में तो केवल अपने विकास पर ही ध्यान दिया गया है और कांग्रेस ने अपना विकास खूब किया है, लेकिन जनता के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय ने की CM खट्टर के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग, जानें मामला