ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा, 'कुकर्मों की सजा सख्त और कड़ी होनी चाहिए'

कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने यमुनानगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने महिलाओं के सम्मान में गुरुवाणी की पंक्तियों को याद करते हुए कहा कि 'सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान'.

hyderabad gangrape encounter
हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 10:03 AM IST

यमुनानगरः फेमस सूफी पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल का हैदराबाद एनकांउटर पर बयान सामने आया है. कंवर ग्रेवाल ने कहा है कि बलात्कारियों के लिए इससे भी बड़ी और कड़ी सजा होनी चाहिए. कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने यमुनानगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों की कड़ी निंदा की.

गायक ने की कड़ी निंदा

कंवर ग्रेवाल ने हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन करते हुए कहा, कि हर किसी को पता हैं क्या अच्छा हैं और क्या बुरा फिर भी लोग गुनाह कर देते हैं, गुरूवाणी में भी लिखा हैं कि "सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान". ग्रेवाल ने ये भी कहा कि हर लड़की में एक मां होती हैं. जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए. एनकाउंटर से तो आरोपियों को सजा मिल गई मगर अभी सजा और भी हैं, ऐसे कुकर्मों की सजा बहुत बड़ी और सख्त होनी चाहिए.

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा

कंवर ग्रेवाल ने बांधा समां

शनिवार रात यमुनानगर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जंयती समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने गानों के माध्यम से लोगों के दिलों को छू गए. कार्यकर्म के बीच-बीच में वो अपने ही अंदाज में बच्चों को अच्छी परवरिश और महिलाओं को सम्मान देने जैसी बड़ी-बड़ी बातें भी समझा गए. इससे पहले कंवर ग्रेवाल ने अपनी लोकप्रिय पेशकश 'मस्त बना देंगे बीबा' गाकर गीता जंयती समारोह में खूब समा बांधा.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत: गीता जयंती समारोह दूसरा दिन, विधायक मोहनलाल बड़ोली ने दिया गीता का ज्ञान

मस्ती में झूमे लोग

लोगों में भी कंवर ग्रेवाल को देखने और सुनने का भारी उत्साह था. उनके फैन दूर से ही अपने मोबाईल कैमरों में कंवर ग्रेवाल को कैद कर लेना चाहते थे. कंवर ग्रेवाल ने जब "मस्त बना देंगे बीबा" गाना सुनाया तो लोगों में जोश देखते ही बन रहा था. हर कोई मस्ती में झूमने लगा. कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देने यमुनानगर पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने महिलाओं के सम्मान में गुरुवाणी की पंक्तियों को याद करते हुए कहा कि 'सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान'.

यमुनानगरः फेमस सूफी पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल का हैदराबाद एनकांउटर पर बयान सामने आया है. कंवर ग्रेवाल ने कहा है कि बलात्कारियों के लिए इससे भी बड़ी और कड़ी सजा होनी चाहिए. कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने यमुनानगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों की कड़ी निंदा की.

गायक ने की कड़ी निंदा

कंवर ग्रेवाल ने हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन करते हुए कहा, कि हर किसी को पता हैं क्या अच्छा हैं और क्या बुरा फिर भी लोग गुनाह कर देते हैं, गुरूवाणी में भी लिखा हैं कि "सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान". ग्रेवाल ने ये भी कहा कि हर लड़की में एक मां होती हैं. जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए. एनकाउंटर से तो आरोपियों को सजा मिल गई मगर अभी सजा और भी हैं, ऐसे कुकर्मों की सजा बहुत बड़ी और सख्त होनी चाहिए.

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा

कंवर ग्रेवाल ने बांधा समां

शनिवार रात यमुनानगर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जंयती समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने गानों के माध्यम से लोगों के दिलों को छू गए. कार्यकर्म के बीच-बीच में वो अपने ही अंदाज में बच्चों को अच्छी परवरिश और महिलाओं को सम्मान देने जैसी बड़ी-बड़ी बातें भी समझा गए. इससे पहले कंवर ग्रेवाल ने अपनी लोकप्रिय पेशकश 'मस्त बना देंगे बीबा' गाकर गीता जंयती समारोह में खूब समा बांधा.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत: गीता जयंती समारोह दूसरा दिन, विधायक मोहनलाल बड़ोली ने दिया गीता का ज्ञान

मस्ती में झूमे लोग

लोगों में भी कंवर ग्रेवाल को देखने और सुनने का भारी उत्साह था. उनके फैन दूर से ही अपने मोबाईल कैमरों में कंवर ग्रेवाल को कैद कर लेना चाहते थे. कंवर ग्रेवाल ने जब "मस्त बना देंगे बीबा" गाना सुनाया तो लोगों में जोश देखते ही बन रहा था. हर कोई मस्ती में झूमने लगा. कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देने यमुनानगर पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने महिलाओं के सम्मान में गुरुवाणी की पंक्तियों को याद करते हुए कहा कि 'सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान'.

Intro:एंकर - प्रसिद्ध सूफी पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल ने हैदराबाद एनकांउटर का समर्थन करते हुए कहा, कि बलात्कारियों के लिए इससे भी बड़ी और कड़ी सजा होनी चाहिए। कंवर ग्रेवाल गीता जंयती कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देने यमुनानगर पहुंचे थे। वह हैदराबाद और उन्नाव में हुए बलात्कार एवं हत्या के दोनों मामलों से काफी दुखी और स्तब्ध नज़र आ रहें थे। उन्होंने महिलाओं के सम्मान में गुरुवाणी की पंक्तियों को याद करते हुए कहा कि "सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान" इससे पहले कंवर ग्रेवाल ने अपनी लोकप्रिय पेशकश "मस्त बना देंगे बीबा" गाकर गीता जंयती समारोह में खूब समा बांधा। Body:वीओ - शनिवार रात यमुनानगर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जंयती समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने गानों के माध्यम से लोगों के दिलों को छू गए। और बीच बीच में वह अपने ही अंदाज में बच्चों को अच्छी परवरिश और महिलाओं को सम्मान देने जैसी बड़ी बड़ी बातें भी समझा गए। लोगों में भी कंवर ग्रेवाल को देखने और सुनने का भारी उत्साह था। उनके फैन दूर से ही अपने मोबाईल कैमरों में कंवर ग्रेवाल को कैद कर लेना चाहते थे। कंवर ग्रेवाल ने जब "मस्त बना देंगे बीबा" गाना सुनाया तो लोगों में जोश देखते ही बन रहा था। क्या पुरूष और क्या औरत हर कोई मस्ती में झूमने लगा। कंवर ग्रेवाल ने जाते जाते मीडिया से भी बात की और हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन करते हुए कहा, कि हर किसी को पता हैं क्या अच्छा हैं और क्या बुरा फिर भी लोग गुनाह कर देते हैं, गुरूवाणी में भी लिखा हैं कि "सो क्यों मंदा आखिए जित जम्मे राजान" ग्रेवाल ने यह भी कहा कि हर लड़की में एक माँ होती हैं जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए। एनकाउंटर से तो आरोपियों को सजा मिल गई मगर अभी सजा और भी हैं, ऐसे कू-कर्मों की सजा बहुत बड़ी और सख्त होनी चाहिए।

बाईट - कंवर ग्रेवाल, सूफी गायक Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.