यमुनानगर: जिले में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोह है कि शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहित को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत पर ससुराल वालों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया.
ये मामला शहर के विष्णु नगर का है. जहां तारापुरी कॉलोनी निवासी सविता ने थाना फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंजाब के जिला पटियाला के गगन विहार निवासी विजय कुमार से हुई थी. शादी में उसके मायके वालों ने हर प्रकार का जरूरी सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले सामान से खुश नहीं थे.
ससुराल पक्ष करता था दहेज के लिए प्रताड़ित
पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले मायके से ओर दहेज लाने के लिए कहने लगे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मायके वाले उनकी मांगों को पूरा करने में असमर्थ थे. इस पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
'दहेज के लिए ससुराल पक्ष कर रहा था परेशान'
बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर कई बार दोनों पक्षों के मौजिज लोगों की बातचीत भी हुई. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि कुछ दिन पहले दहेज नहीं मिलने पर पति विजय कुमार, ससुर हरि कृष्ण, सास दरबा देवी व देवर संजय ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. मायके आने के बाद पीड़िता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया और पुलिस को शिकायत दी.
ये पढ़ें- मोबाइल टावरों में तोड़फोड़ के बाद रिलायंस इंड्रस्ट्री ने खटखटाया HC का दरवाजा
जांच के बाद होगी आगामी कार्रवाई
फिलहाल मामले में जांच अधिकारी एसआई प्रमोद कुमार का कहना है कि लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई की जाएगी.