यमुनानगर: कलेसर नेशनल पार्क और सेंचुरी एरिया में अवैध खनन का मामला सामने आया है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक जेसीबी खुदाई करती नजर आ रही है और ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन की सामग्री भर रही है. वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए विभाग की टीम यहां दौरा करने पहुंची और प्रताप नगर पुलिस थाना को इसकी शिकायत दी.
वन विभाग की टीम के अधिकारियों का कहना था कि इसे अवैध खनन नहीं बल्कि चोरी कहा जा सकता है, क्योंकि यहां से सिर्फ दो ट्रॉली की मिट्टी भरी गई है और यहां पर पास में ही एक ठेकेदार काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला
उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी और उनके पास ये वीडियो पहुंचा था. जिसके आधार पर वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि वहां पर खुदाई हुई है. उन्होंने संबंधित कर्मचारियों और ठेकेदार से भी बातचीत की है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.
प्रताप नगर पुलिस थाना के एसएचओ ने बताया कि उन्हें वन्य प्राणी विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी कि सेंचुरी एरिया में अवैध खनन हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.