यमुनानगर: उत्तरी भारत के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ गुरुवार को बरसात हुई. बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. वहीं इस बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई.
किसानों का कहना है कि ये बरसात फसलों के लिए वरदान साबित होगी और बरसात खाद का भी काम करेगी. साथ ही फसलों में पानी देने का खर्च भी बचेगा. इस बरसात से गेहूं, गन्ना, सरसों, प्याज से लेकर सभी फसलों को फायदा पहुंचने वाला है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में मौसम ली करवट, जमकर हुई बारिश
किसानों ने बताया कि फलदार पौधों को भी इस बरसात से बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि बरसात से पेड़ों पर जमी हुई धूल झड़ जाती है. जिससे फलदार पौधों पर आने वाले फलों को काफी फायदा मिलता है.
अब तक जो बरसात हो रही है वो फसलों के लिए काफी है , लेकिन ज्यादा बरसात हो जाती है तो फसलों को नुकसान भी हो सकता है क्योंकि इन दिनों जो फसलें खेतों में होती हैं उन्हें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. जितनी बरसात हो चुकी है वो फसलों के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के गांव बैजलपुर में पानी की टंकी पर गिरी बिजली