यमुनानगर: डेंगू मच्छरों से होने वाली ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति की जान भी ले सकती है. यही वजह है कि समय-समय पर इसे लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के जरिए अलर्ट जारी किया जाता है. खासतौर पर बारिश के सीजन में मच्छरों से बचने की सलाह दी जाती है. अब बाढ़ के बाद यमुनानगर में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. अब तक तीन के डेंगू तीन मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. विभाग ने जहां इसके लिए ट्रामा सेंटर में पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू से प्रभावित मरीज आने लगे हैं.
'शरीर का रखें ध्यान'
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के बाद ये उम्मीद होती है कि पानी कई जगह खड़ा होता है. खड़े पानी में मच्छर पनपते है. उन्होंने बताया कि अगर व्यक्ति को डेंगू का टेस्ट करवाने गया तो उसमें उसके प्लेटलेट 25000 होने चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि 20000 के कम प्लेटलेट्स होने पर ज्यादा दिक्कत आनी शुरू हो जाती है. इसके लिए लोगों को भी अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए. पूरे कपड़े डालकर रखने चाहिए.