ETV Bharat / state

छात्रों में बढ़ते संक्रमण से अंजान सरकार! पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी - हरियाणा में कोरोना की ताजा खबर

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम आराम से बैठकर तीसरी लहर (Corona Third Wave) का इंतजार तो नहीं कर सकते, कि कब तीसरी लहर आती है और कब जाती है, उसके बाद स्कूल खोल जाएं. अगर तीसरी लहर आती है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.

haryana-government-preparing-to-open-PRIMARY-SCHOOL
पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी, देखिए वीडियो
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:18 PM IST

चंडीगढ़: एक तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बहस छिड़ी है. हरियाणा में स्कूली छात्र भी संक्रमित (Haryana Corona Positive Case) मिले हैं. वहीं हरियाणा सरकार अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर (Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar) ने बताया कि छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं, अगर कोरोना को लेकर हालात इसी तरह समान्य रहे तो बहुत जल्द पहली से पांचवी क्लास तक के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छठी से 12वीं क्लास में 60 फीसदी से भी ज्यादा बच्चे आ रहे है, अगर स्थिति इसी प्रकार से समान्य रही तो सरकार बहुत जल्द पहली से पांचवीं तक के बच्चो के लिए भी स्कूल खोल (Open First To Fifth Class School) सकती है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मीडिया पर अलग-अलग राय आती रहती है, लेकिन हम आराम से बैठकर तीसरी लहर का इंतजार तो नहीं कर सकते, कि कब तीसरी लहर आती है और कब जाती है उसके बाद स्कूल खोल जाएं. अगर तीसरी लहर आती है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का कहना है कि दूसरी लहर में भी ऐसा हुआ था, पहले स्कूल खोल दिए गए थे जैसे ही केस बढ़े तो फिर से बंद कर दिए गए. अगर तीसरी लहर आती है और मरीज बढ़ते है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, क्योंकि बच्चों की सेहत सरकार के लिए प्राथमिकता है.

पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी, देखिए वीडियो

केंद्र सरकार की तरफ से 2030 तक सभी राज्यों को नई शिक्षा नीति लागू करने की बात पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल लागू हुई. नई शिक्षा नीति को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक समीक्षा बैठक रखी गई थी. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बोला है कि 2030 तक नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू कर देंगे, इसकी तैयारियां बहुत पहले से शुरू कर दी गई थी जैसे प्ले स्कूल खोलना, वोकेशनल एजुकेशन शुरू करना, अपनी मातृभाषा पर जोर देना. शिक्षा मंत्री की मानें तो इस दिशा में बनाई गई 10 कमेटियां बहुत तेजी से काम कर रही हैं.

ये पढ़ें- हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 6 बच्चे पॉजिटिव

इस सेशन में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या लाखों में है. जिसे लेकर शिक्षा मंत्री बेहद खुश नजर आए, उन्होंने बताया कि कई गांव के लोग उन्हें मिल रहे हैं. जिन्होंने अपने अपने गांव में पंचायत कर यह निर्णय लिया है कि वह अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं भेजेंगे. इस बार 2 लाख 33 हजार से ज्यादा बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है जो बहुत अच्छा लक्षण है. शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह कभी-कभी सरकारी स्कूल जरूर विजिट करें, वहां बहुत क्वालिफाइड टीचर है. अभिभावक बाहर इतना पैसा खर्च करते है, वहां एक पैसा भी खर्च नहीं होता, एक बार हेडमास्टर से मिले उनका सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब

आपको बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले के स्कूल में एक साथ 6 बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेशभर से 26 नए मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 712 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के 12 जिलों से एक भी केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा 8 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases Gurugram) से सामने आए हैं.

ये पढ़ें- स्कूल दे रहे कोरोना की तीसरी लहर को दावत? ऐसे बच्चों को भयंकर खतरा

चंडीगढ़: एक तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बहस छिड़ी है. हरियाणा में स्कूली छात्र भी संक्रमित (Haryana Corona Positive Case) मिले हैं. वहीं हरियाणा सरकार अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर (Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar) ने बताया कि छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं, अगर कोरोना को लेकर हालात इसी तरह समान्य रहे तो बहुत जल्द पहली से पांचवी क्लास तक के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छठी से 12वीं क्लास में 60 फीसदी से भी ज्यादा बच्चे आ रहे है, अगर स्थिति इसी प्रकार से समान्य रही तो सरकार बहुत जल्द पहली से पांचवीं तक के बच्चो के लिए भी स्कूल खोल (Open First To Fifth Class School) सकती है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मीडिया पर अलग-अलग राय आती रहती है, लेकिन हम आराम से बैठकर तीसरी लहर का इंतजार तो नहीं कर सकते, कि कब तीसरी लहर आती है और कब जाती है उसके बाद स्कूल खोल जाएं. अगर तीसरी लहर आती है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का कहना है कि दूसरी लहर में भी ऐसा हुआ था, पहले स्कूल खोल दिए गए थे जैसे ही केस बढ़े तो फिर से बंद कर दिए गए. अगर तीसरी लहर आती है और मरीज बढ़ते है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, क्योंकि बच्चों की सेहत सरकार के लिए प्राथमिकता है.

पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी, देखिए वीडियो

केंद्र सरकार की तरफ से 2030 तक सभी राज्यों को नई शिक्षा नीति लागू करने की बात पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल लागू हुई. नई शिक्षा नीति को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक समीक्षा बैठक रखी गई थी. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बोला है कि 2030 तक नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू कर देंगे, इसकी तैयारियां बहुत पहले से शुरू कर दी गई थी जैसे प्ले स्कूल खोलना, वोकेशनल एजुकेशन शुरू करना, अपनी मातृभाषा पर जोर देना. शिक्षा मंत्री की मानें तो इस दिशा में बनाई गई 10 कमेटियां बहुत तेजी से काम कर रही हैं.

ये पढ़ें- हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 6 बच्चे पॉजिटिव

इस सेशन में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या लाखों में है. जिसे लेकर शिक्षा मंत्री बेहद खुश नजर आए, उन्होंने बताया कि कई गांव के लोग उन्हें मिल रहे हैं. जिन्होंने अपने अपने गांव में पंचायत कर यह निर्णय लिया है कि वह अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं भेजेंगे. इस बार 2 लाख 33 हजार से ज्यादा बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है जो बहुत अच्छा लक्षण है. शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह कभी-कभी सरकारी स्कूल जरूर विजिट करें, वहां बहुत क्वालिफाइड टीचर है. अभिभावक बाहर इतना पैसा खर्च करते है, वहां एक पैसा भी खर्च नहीं होता, एक बार हेडमास्टर से मिले उनका सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब

आपको बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले के स्कूल में एक साथ 6 बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेशभर से 26 नए मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 712 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के 12 जिलों से एक भी केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा 8 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases Gurugram) से सामने आए हैं.

ये पढ़ें- स्कूल दे रहे कोरोना की तीसरी लहर को दावत? ऐसे बच्चों को भयंकर खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.