ETV Bharat / state

कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को दी श्रद्धांजलि - कंवरपाल गुर्जर शहीद मेजर अनुज सूद

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

haryana education minister kanwar pal
कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:22 PM IST

यमुनानगर: जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया. शहीद मेजर सूद की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है. वहीं बिना पाकिस्तान का नाम लिए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पहले भी हमारे देश ने ऐसी हरकतें करने वालो को करारा जवाब दिया है और इसका भी जवाब देंगे.

कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को दी श्रद्धांजलि

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और पूरे देश को उनपर गर्व है. उन्होंने बताया कि शहीद मेजर सूद की मां उनके ही विभाग में प्रिंसिपल हैं सढोरा की और उनके पिताजी रि. ब्रिगेडियर हैं. मेजर अनुज सूद की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी, ऐसे में बहुत बड़ा दुख उनके परिवार पर टूटा है. दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद

जानिए कौन हैं शहीद मेजर अनुज सूद

शहीद मेजर अनुज सूद पंचकूला के रहने वाले हैं. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे. उनकी शादी अभी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. सेना के इस जांबाज अधिकारी का नाता भारतीय सेना से पुराना रहा है. उनते पिता चंद्रकांत सूच सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं. मेजर अनुज सूद ने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. होनहार अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी की जगह एनडीए को चुना.

यमुनानगर: जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया. शहीद मेजर सूद की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है. वहीं बिना पाकिस्तान का नाम लिए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पहले भी हमारे देश ने ऐसी हरकतें करने वालो को करारा जवाब दिया है और इसका भी जवाब देंगे.

कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को दी श्रद्धांजलि

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और पूरे देश को उनपर गर्व है. उन्होंने बताया कि शहीद मेजर सूद की मां उनके ही विभाग में प्रिंसिपल हैं सढोरा की और उनके पिताजी रि. ब्रिगेडियर हैं. मेजर अनुज सूद की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी, ऐसे में बहुत बड़ा दुख उनके परिवार पर टूटा है. दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद

जानिए कौन हैं शहीद मेजर अनुज सूद

शहीद मेजर अनुज सूद पंचकूला के रहने वाले हैं. मेजर अनुज सूद ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अधिकारी थे. उनकी शादी अभी कुछ महीनों पहले ही हुई थी. सेना के इस जांबाज अधिकारी का नाता भारतीय सेना से पुराना रहा है. उनते पिता चंद्रकांत सूच सेना में ब्रिगेडियर रह चुके हैं. मेजर अनुज सूद ने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा से पूरी की. वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. होनहार अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी की जगह एनडीए को चुना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.