यमुनानगर: हरियाणा में चुनाव 2024 को होंगे. लेकिन राजनीतिक माहौल अभी से गरमाने लगा है. जिसके चलते वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस की सरकार आते ही परिवार पहचान पत्र को खत्म करने की बात कही थी. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बिल्कुल भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे भी खत्म कर सकते हैं. क्योंकि वह निष्पक्ष नहीं है. इस बहाने से कंवरपाल गुर्जर ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को भी निशाने पर ले लिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सरपंच के हंगामे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम इतना बड़ा और लोकप्रिय होगा. यह किसी ने नहीं सोचा था. क्योंकि मुख्यमंत्री आमजन से मिल रहे हैं. यह एक अच्छा संदेश है. मुख्यमंत्री सिर्फ लोगों से यही जानना नहीं चाहते हैं कि बीजेपी ने क्या काम किए हैं. बल्कि मुख्यमंत्री उन लोगों से यह भी जान रहे हैं, की समस्या क्या है. लेकिन विपक्ष को मुख्यमंत्री की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है. विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जो विवाद हो रहा है. उस पर भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है. कैबिनेट मंत्री ने ना सिर्फ सवालों के जवाब दिए, बल्कि विपक्ष को भी निशाने पर लिया है. अब देखना होगा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के इन बयानों का कांग्रेस किस तरह जवाब देती है.