यमुनानगर: हरियाणा में शादी विवाह जैसे समारोह से हर्ष फायरिंग के मामले ज्यादातर देखे जाते हैं. ताजा मामला जिला यमुनानगर बुड़िया पुलिस थाना के अंतर्गत लगते मेहर माजरा गांव का है. मैहर माजरा गांव में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. जहां युवाओं और बुजुर्गों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब शादी के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें एक वीडियो में महिला भी हर्ष फायरिंग करती नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ दर्जनों युवा भी भारी असलहा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मेहर माजरा में इस शादी समारोह में हजारों लोगों ने भाग लिया था. इस दौरान वहां पर दिन और रात के समय जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी.हालांकि इस हर्ष फायरिंग में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.. लेकिन पड़ोसियों ने बुड़िया पुलिस थाने को इसकी शिकायत दी थी. जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.. सूत्रों के मुताबिक जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि राजनीतिक बैकग्राउंड की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही.
ये भी पढ़ें: बंटी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को उतारा था मौत के घाट
वही मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है, कि जल्द ही यह आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने कहा कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से परहेज करें. क्योंकि कई बार हर्ष फायरिंग की वजह से जानमाल का भी नुकसान हो चुका हैे. मंगलवार को यहां शादी समारोह था. जिस दौरान घुड़चढ़ी के दौरान दिन में यहां जमकर हर्ष फायरिंग हुई. तो रात को बुजुर्ग भी हर्ष फायरिंग करते नजर आए. वहीं अब एक महिला का भी हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है और भारी असलहा के साथ बैठे युवाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: देह व्यापार धंधे की आड़ में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 युवती समेत 3 गिरफ्तार