ETV Bharat / state

यमुनानगर: DC को अवैध खनन पर कविता जैन ने जांच के दिए आदेश

कविता जैन ने आज यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की. इस बैठक में अवैध खनन के स्थाई समाधान को लेकर बात की गई.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:42 PM IST

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन

यंमुनानगर: स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आचार संहिता खत्म होने के बाद यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग ली. इस कमेटी में 14 परिवाद रखे गए जिनमें पांच पुराने और 9 नए थे. इनमें से 11 को सुलझा लिया गया. इसके अंदर जो भी मुद्दे थे उनमें कुछ मुद्दे निगम से संबंधित और कुछ बिजली विभाग के थे.

कैबिनेट मंत्री कविता जैन

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कविता जैन ने कहा कि अवैध खनन की शिकायत भी मिली. इस मामले पर डीसी को जांच के आदेश दे दिए हैं. अवैध खनन की स्थाई समाधान के लिए रोस्टर बनाया जाएगा, ताकि वहां जाकर अलग-अलग एरिया में रेगुलर जांच की जा सके.

जो भी टीम बने उस में खनन विभाग के अधिकारी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी तालमेल बनाकर चलें ताकि इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सके.

यंमुनानगर: स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आचार संहिता खत्म होने के बाद यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग ली. इस कमेटी में 14 परिवाद रखे गए जिनमें पांच पुराने और 9 नए थे. इनमें से 11 को सुलझा लिया गया. इसके अंदर जो भी मुद्दे थे उनमें कुछ मुद्दे निगम से संबंधित और कुछ बिजली विभाग के थे.

कैबिनेट मंत्री कविता जैन

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कविता जैन ने कहा कि अवैध खनन की शिकायत भी मिली. इस मामले पर डीसी को जांच के आदेश दे दिए हैं. अवैध खनन की स्थाई समाधान के लिए रोस्टर बनाया जाएगा, ताकि वहां जाकर अलग-अलग एरिया में रेगुलर जांच की जा सके.

जो भी टीम बने उस में खनन विभाग के अधिकारी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी तालमेल बनाकर चलें ताकि इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सके.

Intro:एंकर -- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। बैठक में उनके समक्ष पहले से ही निर्धारित 14 परिवादों को सुनवाई के लिए रखा गया जिनमें से उन्होंने 11 परिवादों का मौके पर ही निवारण कर दिया तथा 3 परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए। जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने जिन 11 परिवादों का मौके पर ही निवारण किया वंही पर खनन की शिकायत लेकर आये गांव ताजे वाले से जाकिर की संतुष्टि नही कर पाई कविता जैन,
कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्थानीय निकाय
Body:वीओ -- स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा आज आचार संहिता खत्म होने के बाद यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग है इस कमेटी में 14 वाद रखे गए जिनमें पांच पुराने थे और दो नए और 11 को हमने डिस्क्लोज कर दिया है इसके अंदर जो भी मुद्दे थे कुछ निगम से संबंधित थे कुछ बिजली विभाग के थे, एक- दो मुद्दा समाज कल्याण का था जिनका मौके पर समस्याओं का समाधान किया गया, परिवादी संतुष्ट होकर गए हैं, सबसे ज्यादा फायदा इस कमेटी का यही होता है कि जनता की जो समस्याएं हैं उनका मौके पर निपटारा किया जाए । 20 से ज्यादा समस्याओ का मोके पर निपटारा किया गया, जो भी जांच के विषय थे उसके लिए हमने जांच के आदेश दे दिए, मैं समझती हूं कि इस तरह की मीटिंग लगातार होनी चाहिए ताकि जनता और सरकार के बीच में जो समन्वय है वो बना रहे ,
बाईट --- स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन फ़ाइल न 03

वीओ --- वंही पर कुछ मुद्दे व्यक्तिगत थे जिनके निपटारे के लिए जिला उपायुक्त को सौंप दिए हैं और एक कमेटी का गठन किया गया है और उस एरिया के जो विधायक हैं और जो निगरानी समिति के मेंबर है और अधिकारियों के साथ साथ उनको भी जोड़ा गया और इसके साथ-साथ जिला उपायुक्त साहिबा को एक निर्देश भी दिया गया कि अवैध खनन को लेकर जितनी भी शिकायतें आ रही हैं जिनका स्थाई समाधान हो सके इस तरह का एक रोस्टर बनाएं , ताकि वहां जाकर अलग अलग एरिया में रेगुलर जांच की जाए । जो भी टीम बने उस में खनन विभाग के अधिकारी और पलूशन विभाग के अधिकारी व एनवायरमेंट कमेटी तालमेल बनाकर चले ताकि इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सके ,जो भी यमुना के पानी की समस्या है उसको लेकर जिला उपायुक्त महोदय कंट्रोल कर रही है हम इन सभी समस्याओं पर काबू पा लेंगे यमुना नहर के बारे में जब पूछा गया कि यमुना नहर में सफाई के नाम पर खुली माइनिंग हो रही है तो मंत्री ने कहा कि कुछ मिले-जुले विभाग होते हैं जिसमें रिवेन्यू विभाग भी होता है जिसकी जो भी जमीन जहां पर लगी हुई है , वह पौलुशन की है या फिर माइनिंग विभाग की , जो विभागीय चीजें होती हैं इनका कोआर्डिनेशन होता है जब भी कोई इस तरह का मुद्दा होता है तो मैं समझती हूं कि 1 विभाग इसकी जानकारी नहीं दे सकता और आगे भविष्य में जब भी मीडिया को कोई जानकारी लेनी हो तो जिला उपायुक्त यमुनानगर को सभी विषयों की जानकारी होती है जिला उपायुक्त महोदय से इस बारे में जानकारी दें देंगी ।
वहीं पर पॉलिथीन और डिस्पोजल गिलास पर मंत्री साहिबा ने बताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ अभियान को आगे बढ़ा रहे है ,व्यवस्था को आगे लेकर जाना है पोलूशन को कैसे कम करना है बहुत ही अग्रेसिव विषय हैं मोदी जी को स्वछता के लिए दुनिया का सबसे बेस्ट अवार्ड नवाजा गया था और निश्चित रूप से केंद्र इस पर काम भी कर रहा है जो भी यमुनानगर में स्वच्छता को लेकर कोई उदाहरण होता है तो हम इसको पूरे प्रदेश में चलाएंगे ।
फरीदाबाद के कांग्रेस प्रवक्ता को लगी गोलियों के सवाल के जवाब में मंत्री महोदय ने बताया कि कानून व्यवस्था को रोकना सरकार का दायित्व है इस पर माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों पर लगातार कार्य किया जा रहा है और जो इस तरह का इंसिडेंट हुआ है चाहे वह कोई भी या कहीं भी हो अच्छा नहीं होता ,मैं उसकी निंदा करती हूं इस पर कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए स्ट्रिक्टली कदम उठाए हैं आप देखेंगे कि पूर्व सरकार ने आर्म्स लाइसेंस इतने ज्यादा दे दिए थे कि उनको कंट्रोल कर पाना मुश्किल है पुलिस के हथियारों से कई गुना ज्यादा आर्म्स के लाइसेंस दिए गए थे निश्चित रूप से हम इस को कंट्रोल कर रहे हैं लाइनअप कर रहे हैं और इन सब पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है ।

बाईट -- स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन फ़ाइल 03

वीओ -- वंही पर जिला कष्ट निवारण समिति में खनन से संबंधित अपनी शिकयात लेकर आये जाकिर ने कहा मैं आज कष्ट निवारण समिति में मुद्दा लेकर आया था खनन विभाग से रिलेटेड था और मुझे कष्ट निवारण समिति की चेयर पर्सन सुनने का तरीका अच्छा नहीं लगा ,पिछले 1 महीने से मैं अपनी गुहार उनको लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ढंग से नहीं सुना गया उल्टा यह बोला गया कि अवैध खनन से रिलेटेड हम अलग से एक कमेटी बनाएंगे आप लोग वहां पर अपनी शिकायत देना, जबकि मेरे को गांव ताजे वाला में भौगोलिक स्थिति यह है कि वह नहर के किनारे बसा हुआ है ।हरियाणा राज्य उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली पटरी अवैध खनन माफिया ने उसको भी तोड़ दिया यह पूरे प्रशासन के नोटिस में हैं , जिला उपयुक्त महोदय ने वहां पर मुयाना भी किया था दिल्ली से माइनिंग डायरेक्टर व जल बोर्ड अधिकारियों ने मौके पर मुयाना किया था जिनकी रिपोर्ट में वहां पर अवैध खनन होता हुआ पाया गया जो अभी भी वहां पर जारी है, प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती और मैं अपनी शिकायत करीब ढाई साल से करता आ रहा हूं ,पीएम मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय लेकिन आज तक मुझे नहीं पूछा गया ढाई साल के अंदर 7 बार सीएम विंडो पर शिकायत दी है जो की मेरा एक ही मुद्दा था अवैध खनन का जनहित का मुद्दा सामाजिक मुद्दा मेरा अपना कोई निजी स्वार्थ नहीं है ढाई सालों में एक बार भी सीएम विंडो पर मुझे नहीं मालूम उसका निवारण कौन करेगा इस बारे में ,आज बात करने के लिए मैं कष्ट निवारण समिति में आया था और मैं अपनी शिकायत अकेले नहीं दी गांव वासियों के हस्ताक्षर के साथ दिया गांव के लोग मेरे साथ आए है लगभग लगभग सो सवा सौ लोग मेरे साथ थे उनको भी वहां तक पेश होने का मौका नहीं दिया गया मेरी प्रशासन से यही शिकायत है कि मुझे क्यों ढंग से नहीं सुना गया ,मेरी संतुष्टि होनी चाहिए लेकिन एक महीने इंतज़ार करने के बाद मुझे नहीं सुना गया मंत्री कविता जैन के द्वारा , डीसी मैडम ने वँहा विजिट किया और उन्होंने अपने विजिट में पाया कि वहां पर अवैध खनन हो रहा था , अधिकारी भी अपनी खानापूर्ति कर लेते हैं ,किसी भी ठोस कार्रवाई करने का मन किसी भी प्रशासन अधिकाती में नहीं है ,ताज वाले का जो अवैध खनन है वह पूरे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और जान हनी का भी नुकसान हो सकता है ,आने वाले समय में बरसात का पानी भी आ सकता है जो आर एल डी एस पी बांध है उसको खनन माफियाओं ने तोड़ दिया है उस पर खनन माफिया बदस्तूर खनन कर रहे हैं इसका जीता जागता प्रमाण कभी वहां जाकर देख सकते हैं मंत्री जी ने मेरी संतुष्टि नहीं थी उन्होंने कहा कि जो खनन का मुद्दा है अवैध खनन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और आप वहां पर आ जाइए ।
बाईट -- जाकिर शिकायत कर्ता फ़ाइल न. 04Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.