यमुनानगर: बनकट गांव में देर रात पशुओं के तबेले में आग लग (Fire In Yamunanagar) गई. आग लगने से तबेला जलकर राख हो गया. इस हादसे में भैंस को बचाने के चक्कर में पशु मालिक भी भैंस के साथ झुलस गया. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
गांव वालों ने बताया कि तबेले में सो रहे पशुपालक ने जब आग लगी देखी तो वह अपनी भैंस बचाने के लिए आग के बीच घुस गया. आग लगती देख आस-पास के लोग वहां पहुंचकर मिट्टी और पानी की मदद से आग बुझाने में जुट गए. दूसरी ओर भैंस की जान बचाने के लिए आग के बीच गया पशुपालक भी भैंस के साथ बुरी तरह झुलस गया. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन भैंस और पशुपालक दोनों ही झुलस गए हैं.
हादसे में घायल पशुपालक के मदद के लिए गांव वाले भी प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. गांव वालों ने बताया कि यह पशुपालक अपनी भैंस का दूध बेच कर ही अपने पूरे परिवार का गुजारा करता था लेकिन अब उस का तबेला जलकर राख हो गया है. उसके पास ना तो तबेला दोबारा बनाने के लिए पैसे नहीं हैं और ना ही भैंस खरीदने के लिए. फिलहाल देखना होगा प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद पशुपालक की किस तरह से मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP