ETV Bharat / state

बुलेट के पटाखे बजाने पर बढ़ा विवाद, दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी

जिले में बुलेट बाइक पटाखे चलाने पर एक गुट ने विरोध किया तो ये मामला हिंसक रुप ले गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए.

सीसीटीवी में कैद वारदात
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 11:43 PM IST

यमुनानगर: बुलेट बाइक से कॉलोनी में पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात जमकर पत्थरबाजी हुई. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
ये घटना फर्कपुर थाने के अंतर्गत आने वाले जोगिंदर नगर की है. जहां बुलेट बाइक के पटाखे चलाने का विरोध करते वक्त पत्थरबाजी शुरु हो गई.


बता दें, कुछ युवक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे बजा रहे थे, जिसका वहां मौजूद एक युवक ने विरोध किया और उन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया. कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपने परिवार ओर कुछ और लोगों को वहां लेकर आया फिर दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरु हो गई.


पत्थरबाजी कि ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसमें पत्थरबाजी के बाद कॉलोनी के लोग ओर महिलाएं भागती हुई नजर आ रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि कैसे अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें मामूली चोटें आई है.


घटना के बाद यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद समेत थाना फर्कपुर की टीम ने मौके का दौरा किया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिनाख्त की जा रही है जांच के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी.


यमुनानगर: बुलेट बाइक से कॉलोनी में पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात जमकर पत्थरबाजी हुई. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
ये घटना फर्कपुर थाने के अंतर्गत आने वाले जोगिंदर नगर की है. जहां बुलेट बाइक के पटाखे चलाने का विरोध करते वक्त पत्थरबाजी शुरु हो गई.


बता दें, कुछ युवक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे बजा रहे थे, जिसका वहां मौजूद एक युवक ने विरोध किया और उन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया. कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपने परिवार ओर कुछ और लोगों को वहां लेकर आया फिर दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरु हो गई.


पत्थरबाजी कि ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसमें पत्थरबाजी के बाद कॉलोनी के लोग ओर महिलाएं भागती हुई नजर आ रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि कैसे अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें मामूली चोटें आई है.


घटना के बाद यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद समेत थाना फर्कपुर की टीम ने मौके का दौरा किया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिनाख्त की जा रही है जांच के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी.


SLUG              LIVE PATHARBAAZI
REPORTER    RAJNI SONI
LOCATION      YAMUNANGAR
FEED BY         WETRANSFER

TOTAL FILES   02

Download link 
https://we.tl/t-NjCsWPzl1w
2 files 
LIVE PATHARBAZZI 02.wmv 
LIVE PATHARBAZZI 01.wmv 

एंकर यमुनानगर बुलेट बाइक से कालोनी में पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद ।ये विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात जमकर पथरबाज़ी हुई।घटना यमुनानगर के फर्कपुर थाने के अंतर्गत आने वाले जोगिंदर नगर की है।बुलेट बाइक के पटाखों के विवाद पर हुई पथरबाज़ी की ये सारी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।घटना के बाद यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव डीएसपी हेड क्वाटर सुभाष चंद समेत थाना फर्कपुर की टीम ने मौके का दौरा किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।पुलिस का कहना है कि शिनाख्त की जा रही है जो भी कानूनी कारवाई होगी कि जाएगी।


वीओ    पथरबाज़ी की घटना यमुनानगर के जोगिंदर नगर एरिया की है।
जहाँ कुछ युवक बुलेट बाइक के साइलेंसर से  पटाखे बजा रहे थे जिसका वहाँ मौजूद एक युवक ने विरोध किया और उन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। कुछ लोगो ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया।कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपने परिवार ओर कुछ और लोगो को वहाँ लेकर आया फिर दोनों तरफ से पथरबाज़ी हुई।पथरबाज़ी कि ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।जिसमे पथरबाज़ी के बाद कालोनी के लोग ओर महिलाएं भागती हुई नजर आ रही है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि कैसे अफरातफरी का माहौल है।इस घटना में चार लोग घायल हुए जिन्हें मामूली चोंटे आई है।

वीओ.  घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद ने बताया कि बुलेट बाइक में पटाखे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।पुलिस  को सूचना मिली थी कि दो परिवारों का झगड़ा है ।मौके पर गए तो पता लगा दो लड़के बुलेट बाइक पर पटाखे बजा रहे थे ।पहले तो वह चले गए लेकिन फिर दोबारा वापस आए तो कॉलोनी के एक युवक ब्रह्मपाल ने  उन्हें रोका और पूछा कि पटाखे क्यों बजा रहे हो ।इस बात को लेकर उनकी आपस में  बोल चाल हो गई इसी बीच बाइक पर सवार दूसरा युवक अपने परिवार वालों और कुछ लोगों को लेकर वहां पर पहुंच गया जिसके बाद दोनों पक्षो का आपस में पथराव हुआ। इसमें तीन चार लोग घायल हुए जिनका मेडिकल करवाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। और सीसी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।शिनाख्त की जा रही है जो भी आगे कानूनी कारवाई होगी कि जाएगी।

बाइट सुभाष चंद डीएसपी हेडक्वाटर यमुनानगर 02

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.