यमुनानगर: बुलेट बाइक से कॉलोनी में पटाखे बजाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात जमकर पत्थरबाजी हुई. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
ये घटना फर्कपुर थाने के अंतर्गत आने वाले जोगिंदर नगर की है. जहां बुलेट बाइक के पटाखे चलाने का विरोध करते वक्त पत्थरबाजी शुरु हो गई.
बता दें, कुछ युवक बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे बजा रहे थे, जिसका वहां मौजूद एक युवक ने विरोध किया और उन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया. कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपने परिवार ओर कुछ और लोगों को वहां लेकर आया फिर दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरु हो गई.
पत्थरबाजी कि ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसमें पत्थरबाजी के बाद कॉलोनी के लोग ओर महिलाएं भागती हुई नजर आ रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि कैसे अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें मामूली चोटें आई है.
घटना के बाद यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद समेत थाना फर्कपुर की टीम ने मौके का दौरा किया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिनाख्त की जा रही है जांच के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी.