यमुनानगरः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों की चिंता अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के जिम्मे है. जिसके चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा इस योजना से वंचित किसानों के आधार कार्ड बैंक खाता व अन्य त्रुटियों को दूर कर साइट पर अपलोड किया जा रहा है.
गलती हुई तो अधिकारी जिम्मेदार
इस योजना से वंचित किसानों को 20 फरवरी से पहले ही करेक्शन कराना होगा. अगर फिर भी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला तो उसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारी वंचित किसानों को गांव हर गांव जाकर इस योजना से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.
इतने किसानों को मिली तीसरी राशि
विभाग से मिली जानकारी अनुसार पीएम किसान योजना के तहत प्रदेश में अब तक कुल 15 लाख 45 हजार 219 किसान पत्र बने हैं. इनमें से 13 लाख 43 हजार 219 किसानों को तीसरी राशि मिली है, बाकी किसानों के फार्म लोडिंग करने में त्रुटि होने से लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र: दो नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 35 ग्राम स्मैक और हेरोइन भी बरामद
20 फरवरी के बाद लिंक बंद
रादौर के कृषि विकास अधिकारी मोजी कंबोज ने बताया की रादौर में इस योजना के तहत 360 किसान ऐसे थे जिनके फार्म अपलोड नहीं हो पाए थे. हालांकि अब उन्होंने सक्षम की मदद से गांव-गांव जाकर इनमें से 100 किसानो के फार्म अपडेट कर दिए गए हैं.
वहीं उन्होंने विभाग से जारी पत्र माध्यम से बताया कि इस पत्र में कहा गया है कि 20 फरवरी के बाद इस योजना का लिंक बंद हो जाएगा. जिसके बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये किसान बन सकते हैं लाभार्थी
बता दें कि 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों के अलावा 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पात्र बन सकते हैं. पात्र किसानों के खाते में केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के तहत हर साल छह हजार रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान है.