यमुनानगर: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट के फैसले का पूर्व विधानसभा स्पीकर और जगाधरी से बीजेपी विधायक कंवरपाल गुर्जर ने भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये फैसला किसी की हार या किसी की जीत से नहीं जुड़ा है.
कंवरपाल गुर्जर ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोर्ट ने बहुत अच्छा निर्णय दिया है जिसका वो स्वागत करते है. काफी लंबे वक्त से देश की जनता को इस फैसले का इंतजार था. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये र्वोच्च न्यायालय का फैसला है जिसका सम्मान सबको करना चाहिए. भगवान राम किसी एक धर्म विशेष के नहीं है.
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. पांचों जजों ने एकमत से ये फैसला सुनाया है.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
1. कोर्ट ने राम जन्मभूमि न्यास को विवादित जमीन देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए.
2. फैसले में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश दिया है.
3. निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज.
ये भी पढ़िए: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भीतरी और बाहरी चबूतरा हिंदू पक्ष को दिया जाए. तीन महीने में सरकार योजना बनाए. केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मंदिर, मस्जिद निर्माण की निगरानी करेंगे. रामलला न्यायिक संपत्ति है ना कि राम जन्मभूमि.