जींद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि 2 मार्च को जनता कमल के फूल पर एकतरफा मतदान करेगी और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है. ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास के कार्य तेजी से होंगे. जुलाना में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे बडौली ने कहा कि जनता भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी को विजयी बनाने का मन बना चुकी है.
"हुड्डा चाहे तो बीजेपी में आ सकते हैं" : जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में बडौली ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में अपार संभावनाएं हैं और यहाँ कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. अगर हुड्डा साहब का मन बीजेपी में आने का है, तो वे आ सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी चुनाव को उत्सव की तरह मनाती है. बीजेपी के कार्यकर्ता जोश और उत्साह से भरे हुए हैं. लाखों कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
"ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही" : उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. बडौली ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिन लोगों ने बीजेपी के विरोध में वोट किया था, आज वे भी बीजेपी के साथ हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर गलती से कोई विपक्षी पार्टी का प्रत्याशी जीत जाता है, तो वह पांच साल तक यही उलाहना देता रहेगा कि हमारी सरकार नहीं है, इसलिए काम नहीं करवा पाया. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि नीचे से ऊपर तक बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के कार्यों का प्रभाव है कि नगर निकाय चुनाव में 6 नगर पार्षद सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : आप के प्रदेशाध्यक्ष पर बोले मंत्री कृष्ण कुमार बेदी - कौन सुशील गुप्ता, मैं जानता तक नहीं
इसे भी पढ़ें : तिगांव विधानसभा के पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दिलाने पहुंचे मंत्री राजेश नागर, बोले- ट्रिपल इंजन लाएंगे