यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बयान का समर्थन किया है. रणजीत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा के जो लोग बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके बच्चों को पेपर नहीं देने दिया जाएगा.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के इस पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है. सरकार भी ऐसा करने के बारे में विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हरियाणा सरकार लोगों के बिल आधे करने पर काम कर रही है और ऐसा काफी हद तक हो भी गया है. बावूजद इसके कुछ लोग ऐसे हैं जो सरकार का बिल नहीं दे रहे हैं.
'आदत के चलते नहीं करते हैं बिजली बिल का भुगतान'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो ऐसा मानते है कि आर्थिक कमजोरी की वजह से नहीं, बल्कि कुछ लोगों को बिल भरने की आदत ही नहीं होती. जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, बिजली विभाग उनका मीटर पहले ही काट देता है. उन्होंने कहा कि लोग अपनी आदत में थोड़ा सा बदलाव लाएं और समय पर बिजली का बिल भरें. इससे एक तो सरकार को फायदा होगा और दूसरा जुर्माना लगकर उनका बिल भी एक बड़ी रकम नहीं बनेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जो बिजली बिल नहीं भरेंगे उनके बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा!
क्या कहा था बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ?
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा था कि बिजली के बिल भरने वाले उपभोक्ताओं के बच्चे ही पेपर दे पाएंगे. जिस प्रकार सरपंच, नगर परिषद या विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नॉन ड्यूज सर्टिफिकेट देना पड़ता है उसी तरह सरकार यह कंडीशन सर सकती है कि जिसके घर में बिजली का बिल भरा जा रहा है उसी घर के बच्चे पेपर दे पाएंगे.