यमुनानगर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में दिखाई दे रही पंजाब पुलिस नशे में धुत है. कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही पंजाब पुलिस यमुनानगर के छोटी लाइन के एक धोखाधड़ी के केस में महिला से पूछताछ करने पहुंची थी.
पंजाब पुलिस का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पंजाब पुलिस के जवान और कुछ स्थानीय लोग नजर आ रहे हैं. पुलिस और लोगों को आपस में नोकझोक करते भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस बिना वारेंट और महिला पुलिस कर्मी के महिला से पूछताछ करने पहुंची थी. यहीं नहीं आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि जो पुलिस कर्मी महिला से पूछताछ करने पहुंचे थे वो नशे में पूरी तरह से धुत थे.
ये भी पढ़िए: कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा
इसके अलावा बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही पुलिस पंजाब के मंडी गोबिन्द गढ़ से आई थी. वहीं मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू और अन्य लोग भी पहुंचे. हंगामा बढ़ता देख सिटी यमुनानगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने लोगों से माफी मांगी.