यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में नशे की तस्करी धड़ल्ले से चल (drug smuggling in yamunanagar) रही है. नशे की जद में आकर युवा भी आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला यमुनानगर से है. जहां 24 साल की उम्र में 8 बार नशे के मामले में जेल जा चुके आरोपी को एंटी नारकोटिक्स की टीम ने एक बार फिर से 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि आरोपी को 9वीं बार गिरफ्तार किया (Drug Smuggler arrests in yamunanagar) गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार: नारकोटिक्स सेल इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि आजाद नगर (Azad Nagar Yamunanagar) में एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है और बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई करता है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर आजाद नगर की गली नंबर-6 से एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय गोयल भी पहुंचे.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय गोयल के सामने युवक की तलाशी ली गई. युवक के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान अर्षदीप उर्फ गोलू के नाम से हुई है. जोकि आजाद नगर गली नंबर-9 का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
8 बार नशे के मामले में पकड़ा जा चुका है आरोपी: इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा है. इससे पहले 8 बार नशे के मामलों में ही वह पकड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी जमानत पर आने के बाद फिर से नशे का कारोबार शुरू कर देता था. इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि आरोपी के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. इस बार 9वीं बार वह नशे के साथ पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नारकोटिक्स सेल इंचार्ज यमुनानगर (Narcotics Cell Incharge Yamunanagar) भूप सिंह ने बताया कि आरोपी डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया है. जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से नशे का काम शुरू कर दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं.