ETV Bharat / state

फिर गर्माया बाइक रेहड़ी और टैम्पू यूनियन का विवाद, दोनों ने विधायक से की मुलाकात - रादौर ऑटो यूनियन और बाईक रेहड़ी न्यूज

यूनियन का कहना है कि अगर बाइक रेहड़ी अवैध है तो सरकार इसे पूरे प्रदेश में बंद करे. अकेले रादौर में बाइक-रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है. वहीं टैंपू ऑटो यूनियन ने सोमवार को रादौर विधायक के निवास पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

The dispute between the street and tempo union increases in radaur
रेहड़ी व टैम्पू यूनियन का विवाद गहराया
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:27 PM IST

यमुनानगरः रादौर क्षेत्र में बाइक रेहड़ी चलाए जाने के मामले को लेकर टैंपू-ऑटो यूनियन व बाइक रेहड़ी यूनियन को लेकर आपसी तनाव बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर दोनों यूनियन आमने सामने आ गई हैं. टैंपू-ऑटो यूनियन ने शहर व क्षेत्र में बाइक-रेहड़ी चलाए जाने का हर कदम पर विरोध करने का निर्णय लिया है. वहीं बाइक-रेहडी यूनियन ने भी मामले को लेकर कड़ा रूख अपना लिया है.

'बाइक रेहड़ियों को किया जाए बंद'

यूनियन का कहना है कि बाइक रेहड़ी अगर अवैध है तो इसे सरकार पूरे प्रदेश में बंद करे. अकेले रादौर में बाइक-रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है. वहीं टैंपू ऑटो यूनियन ने सोमवार को रादौर विधायक के निवास पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. रादौर क्षेत्र में अवैध रूप से बाइक रेहड़ी चलाई जा रही हैं. जिससे टैम्पू, ऑटो चलाने वाले वाहन चालकों को भारी नुक्सान हो रहा है.

फिर गर्माया बाईक रेहड़ी और टैम्पू यूनियन का विवाद

विधायक से मिले यूनियन के सदस्य

बाइक रेहड़ी यूनियन ने बताया कि पिछले कई सालों से कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी तरीके से बाइक के पीछे रेहड़ी लगाकर उससे भारी भरकम सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम किया जा रहा है. ये गैरकानूनी है और नियमों के विरूद्व है. वहीं मामले को लेकर टैंपू-ऑटो यूनियन व बाइक-रेहड़ी यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक डॉक्टर बिशनलाल सैनी से रादौर में मिले.

ये भी पढे़ंः ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार के आरोपी DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला

क्या कहना है यूनियन के नेताओं का

डॉ.बीएल सैनी ने बताया कि बाइक-रेहड़ी का इस्तेमाल पूरे प्रदेश में भारी संख्या में लोग कर रहे हैं. ऐसे मे अकेले रादौर में बाइक-रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है. वहीं बाइक रेहड़ी यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा की बाइक रेहड़ी व्यवसाय से काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं, जो बाइक-रेहड़ी से अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं. अगर उनका ये कार्य बंद किया जाता है तो उन्हें परिवार पालने के लिए भी दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है.

यमुनानगरः रादौर क्षेत्र में बाइक रेहड़ी चलाए जाने के मामले को लेकर टैंपू-ऑटो यूनियन व बाइक रेहड़ी यूनियन को लेकर आपसी तनाव बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर दोनों यूनियन आमने सामने आ गई हैं. टैंपू-ऑटो यूनियन ने शहर व क्षेत्र में बाइक-रेहड़ी चलाए जाने का हर कदम पर विरोध करने का निर्णय लिया है. वहीं बाइक-रेहडी यूनियन ने भी मामले को लेकर कड़ा रूख अपना लिया है.

'बाइक रेहड़ियों को किया जाए बंद'

यूनियन का कहना है कि बाइक रेहड़ी अगर अवैध है तो इसे सरकार पूरे प्रदेश में बंद करे. अकेले रादौर में बाइक-रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है. वहीं टैंपू ऑटो यूनियन ने सोमवार को रादौर विधायक के निवास पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. रादौर क्षेत्र में अवैध रूप से बाइक रेहड़ी चलाई जा रही हैं. जिससे टैम्पू, ऑटो चलाने वाले वाहन चालकों को भारी नुक्सान हो रहा है.

फिर गर्माया बाईक रेहड़ी और टैम्पू यूनियन का विवाद

विधायक से मिले यूनियन के सदस्य

बाइक रेहड़ी यूनियन ने बताया कि पिछले कई सालों से कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी तरीके से बाइक के पीछे रेहड़ी लगाकर उससे भारी भरकम सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम किया जा रहा है. ये गैरकानूनी है और नियमों के विरूद्व है. वहीं मामले को लेकर टैंपू-ऑटो यूनियन व बाइक-रेहड़ी यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक डॉक्टर बिशनलाल सैनी से रादौर में मिले.

ये भी पढे़ंः ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार के आरोपी DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला

क्या कहना है यूनियन के नेताओं का

डॉ.बीएल सैनी ने बताया कि बाइक-रेहड़ी का इस्तेमाल पूरे प्रदेश में भारी संख्या में लोग कर रहे हैं. ऐसे मे अकेले रादौर में बाइक-रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है. वहीं बाइक रेहड़ी यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा की बाइक रेहड़ी व्यवसाय से काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं, जो बाइक-रेहड़ी से अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं. अगर उनका ये कार्य बंद किया जाता है तो उन्हें परिवार पालने के लिए भी दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है.

Intro:बाईक रेहड़ी व टैम्पू यूनियन का विवाद गहराया, टैम्पू यूनियन कल विधायक निवास पर करेगा धरना प्रदर्शनBody:रादौर क्षेत्र में बाईक रेहडी चलाये जाने के मामले को लेकर टैंपू-ऑटो युनियन व बाईक रेहडी यूनियन को लेकर आपसी तनाव बढता जा रहा है। मामले को लेकर दोनो युनियन आमने सामने आ गई है। जहां टैंपू-ऑटो यूनियन ने शहर व क्षेत्र में बाईक-रेहडी चलाये जाने का हर कदम पर विरोध करने का निर्णय लिया है। वहीं बाईक-रेहडी युनियन ने भी मामले को लेकर कडा रूख अपना लिया है। उनका कहना है कि बाईक रेहडी यदि अवैध है तो इसे सरकार पूरे प्रदेश में बंद करे। अकेले रादौर में बाईक-रेहडी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नही है। वहीं टैंपू ऑटो यूनियन ने सोमवार को रादौर विधायक के निवास पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। रादौर क्षेत्र में अवैध रूप से बाईक रेहडी प्रदेश भर मे भारी संख्या में अवैध रूप से बाईक रेहडियां चलाई जा रही है। जिससे अवैध रूप से टैम्पू, ऑटो चलाने वाले वाहन चालकों को भारी नुक्सान हो रहा है।उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से कुछ लोगो द्वारा गैरकानूनी तरीके से बाईक के पीछे रेहडी लगाकर उससे भारी भरकम सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम किया जा रहा है। यह गैरकानूनी है और नियमो के विरूद्व है।


Conclusion:वही मामले को लेकर टैंपू-ऑटो यूनियन व बाईक-रेहडी यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक डा०बिशनलाल सैनी से रादौर में मिले। डा०बीएल सैनी ने बताया कि बाईक-रेहडी का इस्तेमाल पूरे प्रदेश में भारी संख्या में लोग कर रहे है। ऐसे मे अकेले रादौर में बाईक-रेहडी पर प्रतिबंध लगाना ठीक नही है। वही बाइक रेहड़ी यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा की बाइक रेहड़ी व्यवसाय से काफी संख्या में लोग जुडे हुए है। जो बाईक-रेहडी से अपने परिवार का गुजारा चलाते है। अगर उनका यह कार्य बंद किया जाता है तो उन्हें परिवार पालने के लिए भी दिक़्क़तों का समाना करना पड़ सकता है ऐसे में उनकी मांग है की बाईक रेहड़ी को बन न करवाया जाए। खैर बाइक रेहड़ी व टैम्पू यूनियन के बीच चल रह यह विवाद कब खत्म होगा कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

बाईट 1 - विनोद कुमार, प्रधान टैम्पू यूनियन
बाईट 2- रणजीत सिंह , प्रधान बाईक रेहड़ी यूनियन
बाईट 3 -बिशनलाल सैनी, विधायक रादौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.