यमुनानगर: बाढ़ के बाद यमुनानगर में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. अब तक डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. डेंगू के मरीजों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ट्रॉमा सेंटर में पुख्ता इंतजाम किए हैं. ट्रामा सेंटर में डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू से प्रभावित मरीज आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: हड़ताली फार्मासिस्टों पर उतरा मरीजों का गुस्सा, बोले-नहीं देनी दवाई तो बंद कर दो अस्पताल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के बाद पानी कई जगह रुक जाता है, जिसमें मच्छर पनपते हैं. लोगों को मच्छरों ने बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए.
डेंगू के लक्षण
आपको बता दें कि डेंगू एडिज मच्छर के काटने से होता है. डेंगू खासतौर पर बारिश के मौसम में होता है. क्योंकि इसी दौरान एडिज मच्छरों को पनपने के लिए भरपूर पानी मिलता है.
-
डेंगू का उपचार संभव है। जानिए इसके लक्षणों को और यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो जांच के लिए डॉक्टर के पास तुरंत जाएं। https://t.co/FQupwitDFi#SwasthaBharat @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/WWPw5jvCf7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डेंगू का उपचार संभव है। जानिए इसके लक्षणों को और यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो जांच के लिए डॉक्टर के पास तुरंत जाएं। https://t.co/FQupwitDFi#SwasthaBharat @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/WWPw5jvCf7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 22, 2019डेंगू का उपचार संभव है। जानिए इसके लक्षणों को और यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो जांच के लिए डॉक्टर के पास तुरंत जाएं। https://t.co/FQupwitDFi#SwasthaBharat @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/WWPw5jvCf7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 22, 2019
इस मच्छर के काटने के 5 से 6 दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं. डेंगू के सबसे खतरनाक लक्षणों में हड्डियों का दर्द शामिल है. डेंगू के अन्य लक्षणों में त्वचा पर चकते पड़ना, तेज सिरदर्द या पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूड़ों और नाक से खून बहना मुख्य लक्षण हैं.