यमुनानगर: एक निजी अस्पताल में कोरोना को लेकर जमकर हंगामा हुआ. आरोप था कि एक महिला की मौत हो गई और उसे कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा था, लेकिन परिजनों को महिला से मिलने नहीं दिया गया और उसका संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने ये भी बताया कि महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी.
परिजनों की मानें तो महिला की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटव थी और अब ये परिवार के लोग महिला की मौत पर डॉक्टर की लापरवाही बता रहे हैं. अस्पताल पर आरोप है कि महिला के परिजनों की बिना अनुमति के ही उसे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी कोई रिपोर्ट नहीं दिखाई गई.
ये है पूरा मामला
भागीरथ कॉलोनी निवासी एक महिला को अस्पताल में हार्टअटैक होने पर लाया गया. चार दिन के बाद महिला की मौत हुई तो पोस्टमार्टम होने से पहले ही मरने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बता दी गई.
जिसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव को जबरन मोरर्ची से उठाने लगे. जिसे देखते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया गया. परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने महिला की कोरोना रिपोर्ट जानकर छिपाई.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: मौते के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिजनों ने किया हंगामा