यमुनानगर: हरियाणा की अनाज मंडियों में फसल खरीद शुरू होते ही किसानों का अनाज अब मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है. किसानों के मंडी में पहुंचने से रौनक देखी जा रही है लेकिन पहले ही दिन किसानों को धान बेचने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है. किसानों का कहना है कि पोर्टल की वजह से उनकी धान की पूरी खरीद नहीं हो पा रही है.
जगाधरी के एसडीएम सुशील गुप्ता ने कहा कि पोर्टल को लेकर अगर किसानों को कोई परेशानी है तो उसे जल्द दूर की जाएगी. इसके अलावा अगर किसी भी किसान की पेमेंट 72 घंटे के भीतर खाते में नहीं पहुंचती तो किसान को ब्याज के साथ उसकी अदायगी भी की जाएगी. जगाधरी अनाज मंडी यमुनानगर (Jagadhri Grain Market Yamunanagar) के प्रधान मुनीष कुमार ने मंडी में सुविधाएं ना होने को लेकर कई सवाल उठाए.
एसडीएम का कहना है कि मंडी में बिजली और पानी की भारी समस्या है, जिसके चलते मजदूरों को काफी दिक्कतें आती हैं. आढ़तियों के लिए धान का उठान भी चिंता का विषय है. अनाजमंडी में धान खरीद का आज पहला दिन है. किसानों को पहले दिन ही कई समस्याएं आई. बता दें कि धान की खरीद 15 नवंबर तक जारी रहेगी.
बता दें कि एक अक्टूबर से हरियाणा में धान की सरकारी खरीद (Government procurement of paddy in Haryana) शुरू हो चुकी है. एसडीएम सुशील गुप्ता, अनाजमंडी सचिव ऋषिपाल और अनाजमंडी के प्रधान मुनीष कुमार की मौजूदगी में धान की खरीद शुरू की गई. किसानों को फसल खरीद को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ा है. लेकिन अब अपने अनाज को बेचने के लिए किसान मंडी पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का तोहफा, 48 घंटे में होगा धान की खरीद का भुगतान