यमुनानगर: रादौर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. डीसी के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो जल्द पेट्रोल और डीजल के दामों में आमजन को राहत दे. नहीं उनका प्रदर्शन और बड़े स्तर पर होगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में केंद्र सरकार को जनता को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र ने तो उल्टा काम किया है. राहत देने की जगह जनता पर महंगाई बम फोड़ दिया है.
बता दें कि 21 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने के बाद रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन सोमवार को फिर से तेल कंपनियों ने तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी. हरियाणा में सोमवार को 5 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी
वहीं दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह पेट्रोल की कीमत में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत 80.43 रुपये लीटर हो गई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये लीटर और डीजल 80.40 रुपये लीटर था. दिल्ली में पिछले कई दिनों से डीजल का रेट पेट्रोल से महंगा चल रहा है.