यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री अनिल विज के राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने पर हरियाणा प्रदेश के राजनीति में एक और मुद्दा शामिल हो गया है. विज के बयान पर निर्मल चौधरी ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही देश के नेताओं में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़-सी लग गई है. इसका जीता जागता सबूत सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर है. इसी कड़ी में आज खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने पर हरियाणा प्रदेश के राजनीति में एक और मुद्दा शामिल हो गया है.
बता दें, कांग्रेस द्वारा चौकीदार चोर है का नारा दिए जाने के बाद इसके जवाब में बीजेपी के सभी मंत्रियों ने अपने ट्विटर अकाउंट को मैं भी चौकीदार के नाम से अपडेट किया. जिसके बाद भी लगातार कांग्रेसी नेताओं की ओर से बीजेपी के नेताओं पर किसी ना किसी मुद्दे पर चुटकी लेना बरकरार है.
इसी के चलते खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तो तुम्हें तकलीफ क्यों हो रही है तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो हमें कोई एतराज नहीं है.
इसी कड़ी में आपत्ति जताते हुए हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चौधरी निर्मल सिंह ने अनिल विज को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा का उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहु गांधी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हरियाणा में 'पप्पू' शब्द के मायने ही अलग है. विज अपने फालतु बयानों के लिए मशहूर हैं, उन्हें कौन सुनता है. यह तो महात्मा गांधी को भी गालियां निकालते हैं.