यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष का तोहफा देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पड़ने वाले माता मंत्रादेवी मंदिर से आदिबद्री तक रोप-वे बनाया जाएगा. साथ ही शिवालिक हिल्स के कालका से कलेसर तक के पर्वतीय क्षेत्र को तीर्थाटन के रूप में विकसित किया जाएगा. इनमें छोटा तिरलोकपुर, आदिबद्री, लोहगढ़, कपालमोचन, कलेसर इत्यादि शामिल हैं. इसके लिए लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग द्वारा 10 मीटर चौड़ा सड़क मार्ग बनाने को संभावना तलाशी जाएगी.
इसके अलावा इस क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियों जैसे ट्रैकिंग शुरू करने की भी योजना है. सरकार के इन प्रयासों से प्रदेश में जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर (Baba Banda Singh Bahadur) द्वारा स्थापित सिख राज की पहली राजधानी लोहगढ़, यमुनानगर में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शौर्य एवं बलिदान की गाथा को पुनर्जीवित करने के लिए स्मारक की आधारशिला (foundation stone of Baba Banda Singh Bahadur Memorial in Lohgarh) रखने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहगढ़ को एक मिनी शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़ का क्षेत्र आधा हरियाणा और हिमाचल में पड़ता है. आज स्मारक की आधारशिला रखी है. उन्होंने लोगों से कर्तव्य भावना से देश, प्रदेश व समाज हित में काम करने का आह्वान भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने सोनीपत जिले के खंडा शेरी गांव से युवाओं को एकत्र कर सेना गठन की शुरुआत की थी और पूरे हरियाणा में युवाओं के साथ दौरा कर एक सेना खड़ी की और लोहगढ़ को सिख राज की पहली राजधानी बनाया.
उन्होंने कहा कि पंजाब में छप्परचिड़ी में बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम से एक छोटा स्मारक है. लेकिन हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हरियाणा में हम लोहगढ़ किले को एक नया स्वरूप दे रहे हैं. हरियाणा सरकार प्रदेश में पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में पिंजौर में 50 एकड़ में फिल्म सिटी केंद्र विकसित किया जा रहा है. बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं ने इसमें रूचि भी दिखाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गर्व व गौरव महसूस हो रहा है कि 300 वर्ष पहले जिस वीर पुरुष ने यहां शौर्य दिखाया था. उसकी माटी को सिर पर लगाना चाहिए. कर्तव्य पथ पर चलते हुए राज्य सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा इत्यादि कार्यों के आलावा सरकार का काम समाज में चेतना जागृत करना, भाईचारा व सद्भावना बढ़ाना भी है.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों व उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना चलाई है. इसके तहत सभी महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सुशासन की बात हम आज के समय में कर रहे हैं. उस सुशासन की परिकल्पना 300 साल पहले बाबा बंदा सिंह बहादुर ने की थी. उन्होंने जमीन की जुताई करने वाले किसान व मजदूरों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने का काम किया. जिससे मुगल साम्राज्य में खलबली मची थी.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री मामला: गृहमंत्री से मिलने के बाद पीड़ित महिला कोच को मिली पुलिस सुरक्षा