यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर विधानसभा, जगाधरी और रादौर में तीन जगहों पर जनसभाएं की. सीएम की जनसभा में भारी संख्या में लोग इकट्टे हुए. यहां सीएम ने लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की.
सीएम मनोहर लाल रादौर में बीजेपी प्रत्याशी कर्णदेव कंबोज के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने पिछले सालों के कार्यों को गिनवाया और सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत ही ईमानदारी से काम किया है. सरकार ने हरियाणा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की कोशिश की, जिसमें सरकार को काफी सफलता मिली है.
पिछले काम की तुलना में दो गुना करेंगे काम
मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने संकल्प पत्र में बहुत सी बातें लाएंगे और जितना काम पिछले 5 साल में किया है, उससे दुगना काम आगे भी करेंगे. साथ ही सीएम ने लोगों में जोश भरते हुए कहा इस बार कमल का बटन ऐसे दबाएं कि एक बार तो ईवीएम मशीन भी घबरा जाए.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी की एंट्री: जानें रैलियों का पूरा कार्यक्रम
यमुनानगर में सीएम ने मांगे वोट
वहीं सीएम मनोहर लाल ने जगाधरी की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जगाधरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में वोट मांगे. उसके बाद सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर के पेपर मिल ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, उसके बाद यमुनानगर विधानसभा से प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा के पक्ष में वोट मांगे.