ETV Bharat / state

यमुनानगर में खाद कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गोदाम सील - यमुनानगर खाद गोदाम सील

यमुनानगर में खाद का काला कारोबार बड़े ही धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर के गोदामों पर छापेमारी की और सील किया.

yamunanagar illegal manure business raid
यमुनानगर में खाद कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गोदाम किया सील
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:02 AM IST

यमुनानगरः सीएम फ्लाइंग टीम ने एक खाद के गोदाम में छापा मारकर हजारों की तादाद में खाद के बैग बरामद किए हैं. इस दौरान सीएम फलाइंग टीम द्वारा गोदाम के मालिक से गोदाम के कागजात मांगे, लेकिन डॉक्यूमेंट्स पूरे ना दिखा पाने पर सीएम फ्लाइंग ने गोदाम को सील कर दिया.

यमुनानगर के करेडा गांव में सीएम फ्लाइंग का छापा लगने से खाद विक्रेताओ में हड़कंप मच गया. हालांकि ये छापा खेतों के साथ लगती जगह पर बने गोदाम में पड़ा था. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को एक गोदाम के अंदर भारी मात्रा में खाद पड़ा मिला है.

यमुनानगर में खाद कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गोदाम सील

विभाग को ये सूचना मिली थी कि ये खाद किसानों तक न पहुंचकर इसे प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियों में भेजा जाता है. जहां इसका ग्लू बनने के बाद उसे प्लाई को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट

छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके से दो पिकअप गाड़ियां खाद से भरी हुई पकड़ी हैं. वहीं गोदाम के मालिक को गोदाम पर बुलाया गया. मालिक ने गोदाम के कागजात समेत गोदाम का ऑनलाइन बनाया हुआ लाइसेंस भी विभाग को दिखाया. लेकिन वो किसानों के द्वारा ली गई खाद का कोई सबूत नहीं दे पाया. जिसके चलते टीम ने गोदाम को सील कर दिया.

यमुनानगरः सीएम फ्लाइंग टीम ने एक खाद के गोदाम में छापा मारकर हजारों की तादाद में खाद के बैग बरामद किए हैं. इस दौरान सीएम फलाइंग टीम द्वारा गोदाम के मालिक से गोदाम के कागजात मांगे, लेकिन डॉक्यूमेंट्स पूरे ना दिखा पाने पर सीएम फ्लाइंग ने गोदाम को सील कर दिया.

यमुनानगर के करेडा गांव में सीएम फ्लाइंग का छापा लगने से खाद विक्रेताओ में हड़कंप मच गया. हालांकि ये छापा खेतों के साथ लगती जगह पर बने गोदाम में पड़ा था. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को एक गोदाम के अंदर भारी मात्रा में खाद पड़ा मिला है.

यमुनानगर में खाद कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गोदाम सील

विभाग को ये सूचना मिली थी कि ये खाद किसानों तक न पहुंचकर इसे प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियों में भेजा जाता है. जहां इसका ग्लू बनने के बाद उसे प्लाई को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट

छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके से दो पिकअप गाड़ियां खाद से भरी हुई पकड़ी हैं. वहीं गोदाम के मालिक को गोदाम पर बुलाया गया. मालिक ने गोदाम के कागजात समेत गोदाम का ऑनलाइन बनाया हुआ लाइसेंस भी विभाग को दिखाया. लेकिन वो किसानों के द्वारा ली गई खाद का कोई सबूत नहीं दे पाया. जिसके चलते टीम ने गोदाम को सील कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.