यमुनानगरः सीएम फ्लाइंग टीम ने एक खाद के गोदाम में छापा मारकर हजारों की तादाद में खाद के बैग बरामद किए हैं. इस दौरान सीएम फलाइंग टीम द्वारा गोदाम के मालिक से गोदाम के कागजात मांगे, लेकिन डॉक्यूमेंट्स पूरे ना दिखा पाने पर सीएम फ्लाइंग ने गोदाम को सील कर दिया.
यमुनानगर के करेडा गांव में सीएम फ्लाइंग का छापा लगने से खाद विक्रेताओ में हड़कंप मच गया. हालांकि ये छापा खेतों के साथ लगती जगह पर बने गोदाम में पड़ा था. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को एक गोदाम के अंदर भारी मात्रा में खाद पड़ा मिला है.
विभाग को ये सूचना मिली थी कि ये खाद किसानों तक न पहुंचकर इसे प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियों में भेजा जाता है. जहां इसका ग्लू बनने के बाद उसे प्लाई को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट
छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके से दो पिकअप गाड़ियां खाद से भरी हुई पकड़ी हैं. वहीं गोदाम के मालिक को गोदाम पर बुलाया गया. मालिक ने गोदाम के कागजात समेत गोदाम का ऑनलाइन बनाया हुआ लाइसेंस भी विभाग को दिखाया. लेकिन वो किसानों के द्वारा ली गई खाद का कोई सबूत नहीं दे पाया. जिसके चलते टीम ने गोदाम को सील कर दिया.