यमुनानगर: त्योहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में मिलावटी घी और अन्य प्रोडक्ट मार्केट में ना बिके, इसको देखते हुए सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चौकन्ना हो गया है. त्योहार के सीजन में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए दोनों टीमें लगातार दुकानदारों पर रेड कर कार्रवाई करने में लगी हैं.
बुधवार को यमुनानगर के प्रकाश ट्रेडर्स नामक घी के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड की. ये रेड करीब 6 घंटे तक चली. इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने वहां से हजारों रुपये का खराब घी और मक्खन बरामद कर डेस्ट्रॉय करने के लिए भेज दिया. सीएम फ्लाइंग की टीम ने पाया कि घी से कीड़े चल रहे थे.
दुकान मालिक का कहना है कि ये माल लॉकडाउन के पहले का था जो खराब हो गया था. जिसे दुकानदारों ने वापस थोक विक्रेता को भेज दिया था. जिसके बाद थोक विक्रेता ने कंपनी को सूचित कर दिया था, लेकिन कंपनी ने अभी तक माल वापस नहीं उठाया. दुकान मालिक सीधा-सीधा कंपनी को इसका दोषी ठहरा रहा है.
ये भी पढे़ं:-भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने बिना टैक्स दिए सामान ढुलाई करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा
वहीं इस दौरान सीएम फ्लाइंग के अधिकारी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रकाश ट्रेडर्स नामक थोक विक्रेता के पास भारी मात्रा में खराब घी पड़ा है. जिस पर उन्होंने छापेमारी की और यहां से खराब मक्खन और घी बरामद हुआ है. सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने इस घी में से 32 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए.