ETV Bharat / state

यमुनानगर में फिर भिड़े कम्मा और डागर गैंग, दोनों की गाड़ियों से देसी कट्टा बरामद

यमुनानगर में एक बार फिर दो गैंग के सदस्यों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें कम्मा गैंग और डागर गैंग के सदस्यों के बीच कार की टक्कर को लेकर ये झगड़ा हुआ है. इस दौरान कम्मा गैंग के एक सदस्य को गंभीर चोटें भी आई है. पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

yamunanagar gangwar
यमुनानगर में फिर भिड़े कम्मा और डागर गैंग
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:43 PM IST

यमुनानगरः कम्मा गैंग के सदस्य हरेवा गांव निवासी सुदेश और डागर गैंग के अमित के बीच झड़प हो गई. विवाद कार की टक्कर लगने को लेकर हुआ. जिसके चलते अमित के पैर पर सुदेश ने कार चढ़ा दी. इस दौरान डागर गैंग के अमित की टांग टूट गई. इससे गुस्साए अमित के साथियों ने सुदेश पर हमला बोल दिया. जिसमें वो जख्मी हो गया.

ट्रॉमा सेंटर में पुलिस उसका बयान ले रही थी. तभी अमित के साथी वहां पहुंच गए, लेकिन मामले के बढ़ने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और डागर गैंग के एक साथी रणबीर को पकड़ लिया. वहीं उसके अन्य साथी फरार हो गए.थाना छछरौली प्रभारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में सुदेश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कई साल पहले हुए हरेवा हत्याकांड से ही इनकी रंजिश रही है और आज बहुत सालों बाद इन कम्मा और डागर गैंग के सदस्यों के बीच ये झगड़ा हुआ है.

यमुनानगर में फिर भिड़े कम्मा और डागर गैंग

सुदेश का बयान

पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वो कार में दादूपुर सामान खरीदने के लिए आया था. यहां पर अमित ने उसके साथ बहस की. सुदेश के मुताबिक विरोध करने पर अमित ने अपने साथियों को बुला लिया. उसके साथी सुखदेव, हरप्रीत, मनदीप, परमजीत सात-आठ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उसकी कार पर पत्थर फेंकने लगे. वो उनसे बचकर पास की एक मकान में घुस गया.सुदेश के मुताबिक आरोपी उसे वहीं से खींचकर लाए और लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए. यहां पीटने के बाद उसे कार में डालकर घर में लेकर गए.

ये भी पढ़ेंः झज्जर: गोवंश से भरे कैंटर को लेकर भाग रहा था दिल्ली का इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड़

अमित का बयान
वहीं दूसरी और दी गई शिकायत में अमित ने बताया कि वो दादूपुर में खड़ा था, तभी सुदेश कार लेकर आया और उस पर कार चढ़ा दी. इस दौरान उसकी टांग पहिए के नीचे दब गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्टठा हो गए और उसे कार से बाहर निकाला. अमित ने बताया कि इसके बाद लोगों ने सुदेश को पीटा. आरोप है कि उसकी कार से भी देशी कट्टा मिला है. वहीं अमित पक्ष की भी एक कार को पकड़ा गया है. उससे भी पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया है.

जमानत पर बाहर आया था सुदेश
बता दें कि सुदेश आठ महीने पहले हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया है. दरअसल, हरेवा गांव में कर्मवीर और बलदेव के बीच पुरानी रंजिश रही है. कर्मवीर, रणबीर, सुदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2013 में बलदेव की हत्या कर दी थी. इस मामले में तीनों को 20-20 साल की सजा हो चुकी है. अप्रैल महीने में हाईकोर्ट से सुदेश जमानत पर बाहर आया था. उसका साथी रणबीर भी जमानत पर बाहर है.

यमुनानगरः कम्मा गैंग के सदस्य हरेवा गांव निवासी सुदेश और डागर गैंग के अमित के बीच झड़प हो गई. विवाद कार की टक्कर लगने को लेकर हुआ. जिसके चलते अमित के पैर पर सुदेश ने कार चढ़ा दी. इस दौरान डागर गैंग के अमित की टांग टूट गई. इससे गुस्साए अमित के साथियों ने सुदेश पर हमला बोल दिया. जिसमें वो जख्मी हो गया.

ट्रॉमा सेंटर में पुलिस उसका बयान ले रही थी. तभी अमित के साथी वहां पहुंच गए, लेकिन मामले के बढ़ने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और डागर गैंग के एक साथी रणबीर को पकड़ लिया. वहीं उसके अन्य साथी फरार हो गए.थाना छछरौली प्रभारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में सुदेश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कई साल पहले हुए हरेवा हत्याकांड से ही इनकी रंजिश रही है और आज बहुत सालों बाद इन कम्मा और डागर गैंग के सदस्यों के बीच ये झगड़ा हुआ है.

यमुनानगर में फिर भिड़े कम्मा और डागर गैंग

सुदेश का बयान

पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वो कार में दादूपुर सामान खरीदने के लिए आया था. यहां पर अमित ने उसके साथ बहस की. सुदेश के मुताबिक विरोध करने पर अमित ने अपने साथियों को बुला लिया. उसके साथी सुखदेव, हरप्रीत, मनदीप, परमजीत सात-आठ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उसकी कार पर पत्थर फेंकने लगे. वो उनसे बचकर पास की एक मकान में घुस गया.सुदेश के मुताबिक आरोपी उसे वहीं से खींचकर लाए और लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए. यहां पीटने के बाद उसे कार में डालकर घर में लेकर गए.

ये भी पढ़ेंः झज्जर: गोवंश से भरे कैंटर को लेकर भाग रहा था दिल्ली का इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड़

अमित का बयान
वहीं दूसरी और दी गई शिकायत में अमित ने बताया कि वो दादूपुर में खड़ा था, तभी सुदेश कार लेकर आया और उस पर कार चढ़ा दी. इस दौरान उसकी टांग पहिए के नीचे दब गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्टठा हो गए और उसे कार से बाहर निकाला. अमित ने बताया कि इसके बाद लोगों ने सुदेश को पीटा. आरोप है कि उसकी कार से भी देशी कट्टा मिला है. वहीं अमित पक्ष की भी एक कार को पकड़ा गया है. उससे भी पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया है.

जमानत पर बाहर आया था सुदेश
बता दें कि सुदेश आठ महीने पहले हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया है. दरअसल, हरेवा गांव में कर्मवीर और बलदेव के बीच पुरानी रंजिश रही है. कर्मवीर, रणबीर, सुदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2013 में बलदेव की हत्या कर दी थी. इस मामले में तीनों को 20-20 साल की सजा हो चुकी है. अप्रैल महीने में हाईकोर्ट से सुदेश जमानत पर बाहर आया था. उसका साथी रणबीर भी जमानत पर बाहर है.

Intro:एंकर यमुनानगर में दो गैंग के सदस्यों के बीच हुआ झगड़ा।कम्मा गैंग के हरेवा गांव निवासी सुदेश व डागर गैंग के अमित के बीच झड़प हो गई। विवाद कार की टक्कर लगने को लेकर हुआ। अमित के पैर पर सुदेश ने कार चढ़ा दी। जिससे उसकी टांग टूट गई। इससे गुस्साए अमित के साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह जख्मी हो गया। ट्रॉमा सेंटर में पुलिस उसके बयान ले रही थी। तभी अमित के साथी वहां पहुंच गए, लेकिन सीआइए वन व शहर यमुनानगर पुलिस छछरौली पुलिस डीएसपी हेडक्वाटर की टीम मौके पर पहुंच गई। और एक साथी रणबीर को पकड़ लिया। उनके अन्य फरार हो गए। Body:वीओ. थाना छछरौली प्रभारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में सुदेश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि कई साल पहले हुए हरेवा हत्याकांड से ही इनकी रंजिश रही है और आज बहुत सालों बाद इन कम्मा और डागर गैंग के सदस्यों के बीच ये झगड़ा हुआ है।

बाइट राम कुमार थाना प्रभारी छछरौली।

पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वह कार में दादूपुर सामान खरीदने के लिए आया था। यहां पर अमित ने उसके साथ बहस की। विरोध करने पर अमित ने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथी सुखदेव, हरप्रीत, मनदीप, परमजीत सात-आठ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उसकी कार पर पत्थर फेंकने लगे। वह उनसे बचकर पास की एक मकान में घुस गया। उसे वहीं से आरोपित खींचकर लाए और लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए। यहां पीटने के बाद उसे कार में डालकर घेर में लेकर गए।

वीओ वही दूसरी और दी गयी शिकायत में अमित ने बताया कि वह दादूपुर में खड़ा था। तभी सुदेश कार लेकर आया और उस पर कार चढ़ा दी। उसकी टांग पहिए के नीचे दब गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और उसे कार से बाहर निकाला। सुदेश को भी पीटा। आरोप है कि उसकी कार से भी देशी कट्टा मिला है। वहीं अमित पक्ष की भी एक कार को पकड़ा गया है। उससे भी देशी कट्टा मिला है।

वीओ हम आपको बता दे कि आठ माह पहले हाईकोर्ट से जमानत पर सुदेश आया बाहर आया है।दरअसल, हरेवा गांव में कर्मवीर व बलदेव के बीच पुरानी रंजिश रही है। कर्मवीर, रणबीर, सुदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2013 में बलदेव की हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों को 20-20 साल की सजा हो चुकी है। अप्रैल माह में हाईकोर्ट से सुदेश जमानत पर बाहर आया था। उसका साथी रणबीर भी जमानत पर बाहर है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.