यमुनानगर: इनेलो नेता अभय चौटाला और उनके पुत्र कर्ण चौटाला ने शुक्रवार को यमुनानगर के भूड़कलां स्थित हर्बल पार्क में चौधरी देवीलाल जयंती के अवसर पर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. इस दौरान इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अभय चौटाला गुरुवार को यमुनानगर में किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे थे और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था.
वहीं शुक्रवार को अभय चौटाला ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा थे. जब कभी भी किसानों की कोई बात होती थी तो चौधरी देवीलाल राजनीति से हटकर किसानों के साथ खड़े होते थे और आज जो मौजूदा सरकार किसानों के खिलाफ कृषि बिल लेकर आई है इनेलो इसका विरोध करती है. इनेलो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है.
अभय चौटाला ने कहा कि किसान कभी आंदोलन नहीं करना चाहता, लेकिन जब वो मजबूर हो जाता है तो उसे विरोध करने पर मजबूर होना पड़ता है. सरकार ने जो नए काले कानून पारित किए हैं वे सरकार को वापस लेने पड़ेंगे. अभय चौटाला के पुत्र कर्ण चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह हम चौधरी देवीलाल को फूल अर्पित कर याद कर रहे हैं उसी तरह हमें उनकी नीतियों को भी याद करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर