ETV Bharat / state

Dead Body Found Yamunanagar: पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हुई थी पति की हत्या, 2 महीने बाद पकड़ा गया हत्यारा - Dead Body Found Yamunanagar

यमुनानगर पुलिस ने दो महीने पहले हुए पवन नाम के एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया (Blind Murder Case In Yamunanagar) है. 2 महीने से हत्या का यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में झारखंड के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी झांरखंड के देवधर जिले का रहने वाला है.

illicit Relations With Servant
Dead Body Found Yamunanagr: पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हुई थी पति की हत्या, 2 महीने बाद पकड़ा गया ब्लाइंड मर्डर का हत्यारा
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:07 AM IST

यमुनानगर: यमुनानगर पुलिस ने दो महीने पहले हुए पवन नाम के एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया (Blind Murder Case Yamunanagar) है. 2 महीने से हत्या का यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में झारखंड के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी झांरखंड के देवधर जिले का रहने वाला है. आरोपी की शिनाख्त नंदकिशोर के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

क्या है मामला- यमुनानगर के सैनी माजरा गांव में बीते 8 मार्च को एक अज्ञात शव मिला था. शव को स्ट्रे डॉग या जंगली जानवरों ने नोच रखा था. पुलिस ने शव को दो दिन के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. शव मिलने की तीसरे दिन पुलिस को पता चला कि मृतक पवन सैनी माजरा गांव का रहने वाला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि 6 मार्च को पवन की मौत हो चुकी थी. वही पवन के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

दो हफ्ते पहले दुबई से लौटा था पवन- पुलिस को मृतक पवन के पिता ने बताया था कि पवन अपनी मौत से दो हफ्ते पहले ही दुबई से लौटकर आया था. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो उसे एक हैरान कर देने वाली बात पता चली. दरअसल पुलिस को पता चला कि पवन का उसके गांव सैनी माजरा में ही उसके घर से दो किमी दूर पर उसका एक खेत है. इस खेत के बगल में ही उसके एक पड़ोसी किसान का खेत है. इस किसान का नौकर नंदलाल पवन की हत्या की घटना के बाद से ही लापता हो गया था. जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई उस पर घूम रही थी.

पुलिस ने जब गहराई से इस मामले की जांच की तो पता चला कि नंदलाल का फोन भी बंद आ रहा था. बुधवार को सीआईए-1 टीम को सूचना मिली कि नंदकिशोर अपना सामान लेने के लिए दामला आया हुआ है. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पड़ोसी के नौकर के साथ थे पवन के पत्नी के अवैध संबंध- पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी नंदकिशोर के पवन की पत्नी के साथ अवैध संबंध (illicit Relations With Servant In Yamunanagar) थे. पवन को जब इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध कर दिया. इसके बाद नंदकिशोर ने पवन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है फिलहाल और भी खुलासे होने की उम्मीद है और आरोपी ने जिन हथियारों से पवन की हत्या की थी उन्हें भी बरामद कर लिया गया है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: यमुनानगर पुलिस ने दो महीने पहले हुए पवन नाम के एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया (Blind Murder Case Yamunanagar) है. 2 महीने से हत्या का यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में झारखंड के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी झांरखंड के देवधर जिले का रहने वाला है. आरोपी की शिनाख्त नंदकिशोर के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

क्या है मामला- यमुनानगर के सैनी माजरा गांव में बीते 8 मार्च को एक अज्ञात शव मिला था. शव को स्ट्रे डॉग या जंगली जानवरों ने नोच रखा था. पुलिस ने शव को दो दिन के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. शव मिलने की तीसरे दिन पुलिस को पता चला कि मृतक पवन सैनी माजरा गांव का रहने वाला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि 6 मार्च को पवन की मौत हो चुकी थी. वही पवन के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

दो हफ्ते पहले दुबई से लौटा था पवन- पुलिस को मृतक पवन के पिता ने बताया था कि पवन अपनी मौत से दो हफ्ते पहले ही दुबई से लौटकर आया था. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो उसे एक हैरान कर देने वाली बात पता चली. दरअसल पुलिस को पता चला कि पवन का उसके गांव सैनी माजरा में ही उसके घर से दो किमी दूर पर उसका एक खेत है. इस खेत के बगल में ही उसके एक पड़ोसी किसान का खेत है. इस किसान का नौकर नंदलाल पवन की हत्या की घटना के बाद से ही लापता हो गया था. जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई उस पर घूम रही थी.

पुलिस ने जब गहराई से इस मामले की जांच की तो पता चला कि नंदलाल का फोन भी बंद आ रहा था. बुधवार को सीआईए-1 टीम को सूचना मिली कि नंदकिशोर अपना सामान लेने के लिए दामला आया हुआ है. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पड़ोसी के नौकर के साथ थे पवन के पत्नी के अवैध संबंध- पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी नंदकिशोर के पवन की पत्नी के साथ अवैध संबंध (illicit Relations With Servant In Yamunanagar) थे. पवन को जब इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध कर दिया. इसके बाद नंदकिशोर ने पवन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है फिलहाल और भी खुलासे होने की उम्मीद है और आरोपी ने जिन हथियारों से पवन की हत्या की थी उन्हें भी बरामद कर लिया गया है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.