ETV Bharat / state

अधिक दाम वसूलने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई- BJP सांसद

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 7:42 PM IST

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने रादौर में कोरोना को लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी
कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी

रादौर: कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां का जायजा लेने के लिए कुरूक्षेत्र सासंद नायब सिंह सैनी रादौर पहुंचे. यहां उन्होंने कैनाल रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होनें अधिकारियों से लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनसे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत में सासंद नायब सैनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता को किसी भी प्रकार के जरूरी सामान के लिए तंग नहीं होने दिया जाएंगा. बाजार में किसी भी सामान की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई दुकानदार लोगों को गुमराह कर जरूरी सामान के दाम अधिक ले रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. जिसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द सभी जरूरी सामान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाई जाएगी. रादौर में ये एक अच्छी खबर है कि यहां पर 121 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया और सभी 121 लोग घरों पर ही रहकर नियमों का पालन कर रहे है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद नायब सैनी

ये भी जानें- लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 1500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है, ताकि महामारी से निपटने के लिए न तो स्वास्थय सेवाओं में कोई कमी आए और न ही जरूरी सामान के लिए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत हो.

रादौर: कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां का जायजा लेने के लिए कुरूक्षेत्र सासंद नायब सिंह सैनी रादौर पहुंचे. यहां उन्होंने कैनाल रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होनें अधिकारियों से लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनसे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत में सासंद नायब सैनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता को किसी भी प्रकार के जरूरी सामान के लिए तंग नहीं होने दिया जाएंगा. बाजार में किसी भी सामान की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई दुकानदार लोगों को गुमराह कर जरूरी सामान के दाम अधिक ले रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. जिसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द सभी जरूरी सामान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाई जाएगी. रादौर में ये एक अच्छी खबर है कि यहां पर 121 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया और सभी 121 लोग घरों पर ही रहकर नियमों का पालन कर रहे है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद नायब सैनी

ये भी जानें- लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 1500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है, ताकि महामारी से निपटने के लिए न तो स्वास्थय सेवाओं में कोई कमी आए और न ही जरूरी सामान के लिए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत हो.

Last Updated : Mar 29, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.