यमुनानगर: जिले में आए दिन चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. लेकिन फिर भी अपराध जगत की दुनिया से जुड़े यह लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 17 की मार्केट का है जहां से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर बाइक की तलाश कर रही है.
दरअसल गोविंदपुरा निवासी मुकेश कुमार जब सेक्टर 17 की मार्केट में किसी काम से गया तो बाइक बाहर खड़ी कर कुछ काम के लिए अंदर दुकान में गया. इसके बाद उसकी बाइक वहां से गायब मिली. वो एकदम हक्के बक्के रह गए. उन्होंने आसपास अपनी बाइक की तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर भी पुलिस थाना सेक्टर 17 में पहुंचे.
वहां पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि चोरों ने चंद मिनटों में उनकी बाइक को चोरी कर लिया वहां आसपास कोई मौजूद ना होने के चलते उन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढें- सोनीपत: गुप्त स्थान पर चल रही किसान यूनियनों की मीटिंग, आगामी रणनीति पर होगा फैसला