यमुनानगर: जिले में आए दिन चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को इन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी दी हुई है. इसी कड़ी में सीआईए-2 की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर पुल से होते हुए एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने 4 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
कुछ देर बाद एक युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान दुर्गा गार्डन निवासी इंद्रजीत के रूप में हुई है.
आरोपी के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन चोरी के मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने 24 जनवरी को जगाधरी के हुडा सेक्टर-17 पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते तेजली स्टेडियम से बाइक चोरी की थी. इसके अलावा 23 फरवरी को उसने थाना शहर जगाधरी एरिया से बाइक चोरी की थी और ये दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: 68 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज