यमुनानगर: पूरे देश में चीनी बायकॉट का नारा बुलंद होता जा रहा है. हर जगर लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं और कई लोग चीनी सामान की होली जालकर रोष प्रकट कर रहे हैं. इसी बीच रादौर में भी भारतीय यूनियन के किसानों ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का पुतला फूंका.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने चीनी सामान की होली जलाकर रोष जताया. इस दौरान किसानों ने लोगों से चीनी सामान न खरीदने की अपील की. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने रादौर के पुरानी कमेटी चोंक पर चीन के राष्ट्रपति की फ़ोटो सहित चीनी सामान को चलाया.
भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि चीनी सैनिकों ने धोखे से हमारी सीमा पर हमारे सैनिको पर हमला किया है, इसलिए हमें अपने जवानो की शहादत का बदला लेने के लिए चीन के सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रोष प्रदर्शन के माध्यम से लोगों से भी यही अपील की गई कि वे चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करें.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने सीएम को बताया झूठा इंसान, बोले- पद की गरिमा भी गिराई
गौरतलब है कि चीनी सैनिकों के हमले में 20 जावानों के शहादत के बाद पूरे देश में चीनी के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि चीनी को सबक सिखाने के लिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा. केंद्र सरकार ने भी टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था.