यमुनानगर: यमुनानगर जिला सचिवालय पर बुधवार को जिले की आशा वर्कर्स ने इकट्ठे होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जिला सचिवालय के सामने हाईवे पर इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका. उन्होंने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आशा वर्कर्स का कहना था कि करनाल में जो आशा वर्कर्स पर लाठीचार्ज हुआ है, उसके विरोध में सभी आशा वर्कर्स ने आज काम बंद कर रोष प्रकट किया है और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चेतावनी दी है कि करनाल में जिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश से भूपेंद्र हुड्डा की सरकार को आशा वर्कर्स ने मिलकर उखाड़ फेंका था, अब उसी तरह आशा वर्कर्स की ताकत को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ध्यान रखें