यमुनानगर: अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि इंसान को मजबूरियां कई बार गलत रास्ते पर ले जाती हैं. जिसका एक जीता जागता उदाहरण यमुनानगरन में देखने को मिला. बेटी की शादी करने के बाद कर्ज हो गया तो कर्ज उतारने के लिए नशे की तस्करी करना शुरू कर दिया. आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे का सामान लाकर यमुनानगर जिले में आकर युवाओं को नशा बेचता था. एंटी नारकोटिक्स की टीम (anti narcotics cell team yamunanagar) ने आरोपी व्यक्ति को पचास ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नशा का सामान लेकर एक व्यक्ति हरियाणा में आ रहा है. सूचना के आधार पर फौरन एक टीम का गठन कर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही जब वह भागने लगा तो उसको पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Yamunanagar Crime News: नशा तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 10 ग्राम स्मैक बरामद
पूछताछ और चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान महमूदपुर जटा वाला के रहने वाले गुफरान के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलडो करें Etv Bharat APP