यमुनानगर: जिले के कलानौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक भ्रूण जांच करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से एक आरोपी भी पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये गैंग उत्तर प्रदेश का है, जो यमुनानगर तक सक्रीय है.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कलानौर के पास भ्रूण जांच गैंग के सदस्य पहुंच रहे हैं. पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक सदस्य को फर्जी ग्राहक बनाकर गैंग के पास भेजा, जहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि गैंग के अन्य सदस्य पुलिस के हाथ नहीं लगे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-मंडी व्यवस्था से परेशान किसान, बोले- सुविधा नहीं दे सकते तो हमें जहर ही दे दो